आकाश चोपड़ा. हिंदी क्रिकेट कॉमेंट्री के दिग्गज. काम ऐसा कि नाम बन गया. इतना बनगया कि हिंदी क्रिकेट कॉमेंट्री में आज आकाश सबसे बड़े नाम हैं. आम दिनों में तोअप्रैल के महीने में आकाश इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कॉमेंट्री करते हैं. लेकिनइस साल IPL अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. कोविड-19 नाम की महामारी के चलते इस T20टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है. क्रिकेट से जुड़े सारे काम बंद हैं.लेकिन आकाशवाणी जारी रहेगी. आकाश चोपड़ा ने अपना पैशन और प्रोफेशन जारी रखने कातरीका खोज निकाला है. वह अब मोबाइल क्रिकेट गेम 'वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप (WCC)'में कॉमेंट्री करेंगे. इसके साथ ही वह 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वाले इस गेम सेजुड़ने वाले पहले प्रोफेशनल कंमेंटेटर बन गए हैं.# आकाशवाणी का नया पताअपने इस नए रोल के बारे में आकाश ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की. उन्होंने कहा,'यह एक अलग तरीके का चैलेंज है. यहां आपका पहला लक्ष्य इसे जितना संभव हो सके, असलीरखने का होता है. चैलेंज होगा कि अपना शब्दकोष लगातार बढ़ाया जाए, एक ही चीज को 5-7तरीके से कहने के तरीके खोजने होंगे.' नॉर्मल क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारालगातार छक्के मारना बेहद मुश्किल है. लेकिन डिजिटल गेम में तो यह संभव बात है.चोपड़ा के मुताबिक, ऐसे मौकों पर वर्सेटाइल और क्रिएटिव होना असली चैलेंज होगा.World Cricket Championship to feature one of India’s most popular commentatorAAKASH Chopra’s flawless, rhetoric Hindi commentary in the game. We can’t waitfor our fans to experience his electrifying commentary!https://t.co/QcHzf7YDQi@cricketaakash @ChnoMedia #WCC3pic.twitter.com/KuCAZ0kfyu— WorldCricketChampionship2 (@Worldcrickchamp) April 27, 2020 चोपड़ा ने कहा,'असली क्रिकेट में हमेशा ओवर की छह गेंदों पर छक्के नहीं पड़ सकते, लेकिन यहां ऐसाहो सकता है. अगर आप स्टुअर्ट ब्रॉड का वह ओवर (T20 वर्ल्ड कप 2007) यादकरें, कमेंटेटर के लिए यह असली चैलेंज है कि वह शॉट न सही, लेकिन एक जैसे रिजल्ट कोअलग-अलग तरीके से बता पाए.' चोपड़ा इस गेम में इकलौते कमेंटेटर होंगे. उन्होंने इसेभी चैलेंज बताया है. गौरतलब है कि असली क्रिकेट मैच में कॉमेंट्री टीम बैठती है.लेकिन यहां ऐसा नहीं है.--------------------------------------------------------------------------------सुनिए युवराज सिंह से, उनके टी20 वर्ल्ड कप में छह छक्के मारने के रोचक किस्से