The Lallantop
Advertisement

जिनकी ब्रेट ली और वसीम अकरम तारीफ कर रहे, उनको टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं मिल रही?

इस बोलर की रफ्तार टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होती!

Advertisement
Umran malik, T20 WORLD CUP, wasim akram, Brett lee
बुमराह की चोट से बढ़ी भारत की मुसीबत (File)
pic
रविराज भारद्वाज
13 अक्तूबर 2022 (Updated: 13 अक्तूबर 2022, 09:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 वर्ल्ड की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया को इस मेगा इवेंट से कुछ दिन पहले ही बड़ा झटका लगा. टीम के पेस अटैक की बैकबोन कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जिसके बाद से ही उनके रिप्लेसमेंट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कोई शमी तो कोई मोहम्मद सिराज को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. हालांकि इस बीच ब्रेट ली और वसीम अकरम जैसे दिग्गजों ने टीम इंडिया को विकल्प के तौर पर उमरान मलिक का नाम सुझाया है.

# Wasim Akram ने की Umran की तारीफ

वसीम अकरम के मुताबिक उमरान मलिक को जितना ज्यादा खेलने का मौका मिलेगा, उतना ही वो निखर कर सामने आएंगे. उन्होंने कहा,

‘आप कश्मीर के उस लड़के को देखिए, उमरान मलिक, उनके पास गति है. इंडियन टीम उन्हें आयरलैंड लेकर गई, जहां उन्हें काफी मार पड़ी. लेकिन भारत को उन्हें और मौका देने की जरूरत है, क्योंकि उसके पास गति है. अगर मैं भारतीय थिंक-टैंक में होता, तो मैं उन्हें हर समय टीम में चुनता. उन्हें जितना ज्यादा खेलने का मौका मिलेगा, उतना ही वो निखर कर सामने आएंगे. T20 क्रिकेट में अनुभव काफी काम आती है.’

#Brett Lee भी कर चुके तारीफ

इससे पहले ब्रेट ली भी उमरान मलिक को टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में होने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा,

‘उमरान मलिक 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. मेरा मतलब है कि जब आपके पास दुनिया की बेस्ट कार हो और आप उसे गैराज में छोड़ दें, तब फिर आपके पास ऐसी कार होने का क्या मतलब रहेगा? उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए था.  उनके पास 150 kmph की रफ्तार है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाओ, जहां बॉल हवा में बातें करती है. 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बोलर और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले में काफी अंतर होता है.’

उमरान मलिक IPL 2022 की शुरुआत से ही खूब चर्चा में रहे हैं. लगातार 150kmph की रफ्तार से बोलिंग करने की काबिलियत रखने वाले उमरान की पेस लगातार बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनी रही. IPL 2022 सीज़न में उनके नाम कुल 22 विकेट थे. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उमरान को टीम इंडिया में शामिल किया गया. हालांकि यहां वो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

रोजर बिन्नी की पूरी कहानी, जो अब बनेंगे BCCI के नए ''बॉस'

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement