The Lallantop
X
Advertisement

भारत दौरे से पहले इंग्लैड कोच मैकुलम ने रोहित-विराट के साथ Bazball के फ्यूचर पर क्या कहा?

इंग्लैंड की टीम अगले साल भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने भारत आएगी. इसको लेकर टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
Brendon McCullum praises rohit sharma and virat kohli and says dont know whether bazball will succeed in india or not
मैकुलम ने कहा कि मुझे ये नहीं पता कि Bazball जैसा आक्रामक खेल टिकाऊ है या नहीं है. हम अच्छी क्रिकेट खेलने पर फोकस कर रहे हैं. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
6 दिसंबर 2023 (Updated: 6 दिसंबर 2023, 19:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर पर One Day World Cup 2023 के बाद से काफी बात हो चुकी है. खासकर दोनों के टी20 करियर की बात काफी की जा रही है. इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने अब कोहली और रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रोहित की कप्तानी की तारीफ की है (McCullum on Rohit and Virat). साथ ही उनके फैसलों की सराहना की है. वहीं विराट कोहली के बारे में मैकुलम ने कहा कि उन्हें फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देखा जाता था और वो उस पर खरे उतरे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मैकुलम ने बताया कि रोहित रिस्क लेने के तैयार रहते हैं. ये भारत जैसी टीम के लिए काफी अच्छा है, क्योंकि उनके पास काफी टैलेंट मौजूद है. मैकुलम ने कहा,

“मुझे रोहित की कप्तानी पसंद है. वो एक बोल्ड कप्तान हैं. वो रिस्क लेते हैं और मैच को आगे ले जाते हैं. जब आप इस प्रकार की स्ट्रैटजी में भारतीय टीम का टैलेंट पूल जोड़ते हैं तो काफी कुछ हासिल कर सकते हैं. रोहित सिर्फ भारतीय टीम के लिए ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के लिए भी लीडर रहे हैं.”

(ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में 'कप्तान' रोहित शर्मा की जरूरत ज्यादा, मोहम्मद कैफ की बात BCCI सुनेगा?)

विराट कोहली के बारे में मैकुलम ने बताया,

“विराट कोहली को मैं RCB के दिनों से जानता हूं. उनके खिलाफ भी काफी क्रिकेट खेली है. उन्हें भविष्य का सुपरस्टार कहा जाता था और वो उस पर खरे उतरे हैं. उन्होंने करोड़ों लोगों का सपना पूरा किया है और बड़े स्टेज पर परफॉर्म किया है. वो हर उस प्रशंसा के हकदार हैं जो उन्हें मिल रही है.”

(ये भी पढ़ें: विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद रिटायर हो जाएंगे? एबी ने इतनी बड़ी बात कैसे कह दी?)

भारत दौरे को लेकर क्या बोले?

इंग्लैंड की टीम अगले साल भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने भारत आएगी. इसको लेकर मैकुलम काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा की ये उनकी टीम के लिए एक चुनौती होगी. मैकुलम ने कहा,

“हम रोहित और विराट के चैलेंज के लिए तैयार हैं. भारत का दौरा हमारे लिए चुनौती से भरा होने वाला है. लेकिन हम ऐसे चैलेंज के लिए तैयार हैं. अपनी कंडीशन्स में बेस्ट टीम से खेलने से ये पता चलता है कि हम कहां स्टैंड करते हैं.”

Bazball पर श्योर नहीं!

मैकुलम से इंग्लैंड के Bazball ब्रांड ऑफ क्रिकेट पर भी सवाल किया गया, और ये भी पूछा गया कि क्या भारत में भी वो इस प्रकार की क्रिकेट खेलेंगे? इसका जवाब देते हुए मैकुलम ने कहा कि किसी को इस पर ज्यादा सोचना नहीं चाहिए क्योंकि टीम इस तरह से इसलिए खेल रही है क्योंकि वो क्रिकेट से प्यार करते हैं. मैकुलम ने कहा कि मुझे ये नहीं पता कि Bazball जैसा आक्रामक खेल टिकाऊ है या नहीं है. हम अच्छी क्रिकेट खेलने पर फोकस कर रहे हैं.

क्या है Bazball?

हमारी टीम के दो साथी हैं. श्वेता और अभिषेक. ये खबर लिखते वक्त उन्होंने हमसे पूछ लिया कि ये Bazball क्या होता है? तो ये भी जानते जाइए. Bazball टेस्ट क्रिकेट में अटैकिंग क्रिकेट खेलने के लिए यूज़ किया जाता है. माने बिना विकेट की चिंता किए बल्लेबाज तूफानी अंदाज में रन बनाए. और ये शुरू किया इंग्लैंड की टीम ने. कब? जब से न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लिश टीम के हेड कोच का पद संभाला. मैकुलम का निकनेम ‘बैज’ था. और उनके खेलने का स्टाइल काफी आक्रामक था. यहीं से Bazball शब्द की उत्पत्ति हुई है. उम्मीद है श्वेता और अभिषेक अब ये नहीं पूछेंगे की 'बैज' क्या है?   

वीडियो: विराट कोहली के सन्यास पर एबी डी विलियर्स की बात सुनी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement