कौन तोड़ेगा 400 रन वाला रिकॉर्ड? लारा ने जो नाम लिया है, सुन हिन्दुस्तानी बल्लियों उछलेंगे
ब्रायन लारा ने खुद ही बताया कि इंडियन टीम का कौन सुपरस्टार उनके टेस्ट क्रिकेट के 400 और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 501 रन वाले रिकॉर्ड को तोड़ सकता है?
.webp?width=210)
12 अप्रैल, 2004. टेस्ट क्रिकेट के लिए ये एक ऐतिहासिक दिन रहा था. पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी खिलाड़ी ने 400 रन का आंकड़ा छूआ. तब से कई खिलाड़ियों ने तिहरा शतक लगाया, लेकिन ब्रायन लारा (Brian Lara) के 400 रन वाले रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका. ऐसे में अब ब्रायन लारा ने खुद ही बताया है कि कौन खिलाड़ी उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. और वो खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि इंडियन टीम के सुपरस्टार शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी सबसे बड़े इंडिविजुअल रिकॉर्ड का नाम ब्रायन लारा के ही नाम है. लारा 1994 में काउंटी चैंपियनशिप में वॉरविकशर की ओर से नाबाद 501 रन की पारी खेल चुके हैं. अपने इन रिकॉर्ड्स के तोड़े जाने को लेकर लारा ने ABP को दिए एक इंटरव्यू में कहा,
''शुभमन गिल मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. गिल ने भले ही वर्ल्ड कप में सेंचुरी नहीं लगाई, लेकिन उन्होंने पहले जो पारियां खेली हैं, आप उनको देखिए. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक हैं. वह वनडे में डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं. वह IPL में कई मैच विनिंग पारी खेल चुके हैं. गिल इस नई जेनरेशल के सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज हैं. वह आने वाले कई सालों में क्रिकेट पर राज करेंगे.''
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आपस में 'भिड़' रहे
लारा ने आगे कहा,
कमाल की फॉर्म में शुभमन गिल''गिल अगर काउंटी क्रिकेट में खेलते हैं तो, वो मेरे नाबाद 501 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में निश्चित तौर पर वह 400 रन के आंकड़े को भी पार कर सकते हैं. हाल के दिनों में क्रिकेट में काफी कुछ बदलाव आया है. खासकर बैटिंग में. पूरी दुनिया में बल्लेबाज T20 लीग खेल रहे हैं. IPL ने सब कुछ बदल कर रख दिया है. स्कोरिंग रेट में उछाल आया है. इसलिए आप बड़े स्कोर देखेंगे. शुभमन बड़ा स्कोर करेंगे. यह आप नोट कर लीजिए.''
गिल की बात करें तो वो साल 2023 में कमाल की फॉर्म में रहे हैं. वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में 29 मुकाबले खेले. जिसमें उनके नाम 63.36 की औसत से कुल 1584 रन रहे हैं. गिल ने 5 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. जबकि उनका बेस्ट स्कोर 208 रन का रहा है. गिल ने साथ ही 11 T20I में 30.40 की औसत से 304 जबकि 5 टेस्ट में 32.85 की औसत से 230 रन बनाए हैं.
वीडियो: विराट कोहली के सन्यास पर एबी डी विलियर्स की बात सुनी?

.webp?width=60)

