The Lallantop
X
Advertisement

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाए विराट और यशस्वी, हिंदी और पंजाबी में छपी हेडलाइंस

Border- Gavaskar trophy से पहले Virat Kohli ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाए हुए हैं. सबसे खास बात है कि ऑस्ट्रलियाई मीडिया ने विराट कोहली के लिए हिंदी में हेडलाइन लगाई है.

Advertisement
virat kohli yashasvi jaiswal rohit sharma rickey ponting
विराट कोहली ऑस्ट्रिलियाई मीडिया में छाए हुए हैं. ( एक्स ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
12 नवंबर 2024 (Updated: 12 नवंबर 2024, 15:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी (Border- Gavaskar trophy) का पहला मुकाबला 22 नवंबर को होना है. लेकिन मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में स्टार भारतीय प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) की खुमारी सिर चढ़कर बोल रही है. कोहली भले ही पिछले सीरीज में फेल रहे हों. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने विराट को पहले पन्ने पर जगह दी है. विराट के अलावा टीम इंडिया के राइजिंग स्टार यशस्वी जायसवाल को भी अखबारों की सुर्खियों में जगह मिली है.

विराट कोहली सहित भारतीय टीम पहले टेस्ट के लिए पर्थ पहुंच चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में उनकी कवरेज तो होनी ही थी. लेकिन इस कवरेज की सबसे खास बात रही कि यहां के स्थानीय अखबारों ने हिंदी और पंजाबी में हेडलाइंस लगाई हैं. एडिलेड एडवरटाइजर ने पहले पन्ने पर हिंदी में एक बोल्ड हेडलाइन दी है. ‘युगों की लड़ाई.’ साथ में नीचे अंग्रेजी हेडिंग भी है. जिसमें लिखा है ‘फाइट फॉर दि एजेज’ इसमें भी विराट कोहली की फोटो लगाई गई है. इसके अलावा एडिलेड एडवरटाइजर ने एक और खबर छापी है जिसमें फुल पेज पर विराट की फोटो के साथ उनके स्टैट दिए हैं. और उसकी हेडिंग है. ‘कोहली बाय दि नंबर्स. ’
विराट के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल को भी ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में जगह मिली है. एडवरटाइजर ने यशस्वी की फोटो के साथ अंग्रेजी और पंजाबी में हेडिंग लगाई है. अंग्रेजी में हेडलाइन है 'दि न्यू किंग'. वहीं साथ में पंजाबी हेडिंग है ‘नवम राजा’.

विराट कोहली का ‘ऑस्ट्रेलिया प्रेम’ और वहां के लोगों का उनसे ‘लगाव’ किसी से छुपा नहीं है. यहां तक कि वेटरन ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स भी विराट के बारे में बात करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. हाल ही में ऑस्ट्लिया के पू्र्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम में कोहली की जगह पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में केवल दो शतक बनाने वाला कोई और खिलाड़ी टीम में टिक नहीं पाता.

वहीं टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए कोहली और रोहित के फॉर्म से जुड़े सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने पोंटिंग को करारा जवाब दिया. गौतम गंभीर ने कहा कि रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए. भारतीय क्रिकेट के लिए उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है. विराट और रोहित ने भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ हासिल किया है. और वे आगे भी करते रहेंगे.

गंभीर ने आगे कहा कि वे अभी भी कड़ी मेहनत करते हैं. और उनमें टीम के लिए जुनून और कुछ करने की भूख बाकी है. और यह ऐसी चीज है जोकि बहुत महत्वपूर्ण है. ड्रेसिंग रूम में मौजूद पूरी टीम के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है.

वीडियो: ICC ने जारी की Test Rankings, विराट कोहली कितने नंबर पर?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement