'कौन है ये?' जब बिना जाने सिराज की तारीफ कर गए रवि शास्त्री
सिराज का ये क़िस्सा कम ही लोग जानते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम काफी समय से इंटरनेशल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. साल 2017 से 2021 के बीच हमने लगभग सभी देशों में जाकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. और कई द्विपक्षीय सीरीज़ अपने नाम की. भारतीय टीम की इस सफलता में मोहम्मद सिराज़ (Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह समेत कई फास्ट बोलर्स की अहम भूमिका रही है.
विदेशी सरजमीं पर भारत की सफलता में पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ा योगदान दिया. दोनों ने मिलकर भारतीय क्रिकेट को नई बुलंदियों तक पहुंचाया. जिसमें उनका साथ दिया पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने. उन्होंने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज वाले पेस बोलिंग अटैक को शानदार बना दिया. खासकर सिराज की सफलता के पीछे अरुण का बड़ा हाथ रहा.
अरुण जब हैदराबाद की रणजी टीम के कोच बने, तब सिराज भी इस टीम का हिस्सा थे. उन्होंने साल 2016-17 में कमाल की बोलिंग की और इस सीज़न 41 विकेट हासिल किए. कुछ समय बाद अरुण टीम इंडिया के बोलिंग कोच बन गए और सिराज का सेलेक्शन इंडिया A में हो गया. इसी दिन को याद करते हुए भरत अरुण ने बताया कि कैसे सिराज टीम इंडिया में सेलेक्शन को लेकर उनको लगातार कॉल कर परेशान करते थे. उन्होंने क्रिकबज़ के शो 'राइज ऑफ न्यू इंडिया' में सिराज को लेकर एक दिलचस्प स्टोरी बताई है.
पूर्व भारतीय बोलिंग कोच के मुताबिक इंडिया A के लिए जब भी सिराज अच्छा प्रदर्शन करते थे, तब वो उन्हें कॉल करके टीम इंडिया में सेलेक्शन के बारे में पूछते थे. उन्होंने कहा,
'जब भी वो किसी मैच में अच्छा करते थे, तो वह मुझे फोन करते और कहते कि सर, आप मुझे कब बुला रहे हैं? मैंने पूछा 'कहां?'. जिसके बाद वो कहते थे, इंडियन नेशनल टीम में. सर, मुझे कब मौका मिलेगा? मैंने कहा इंडिया A के लिए और अच्छा प्रदर्शन कर सबको प्रभावित करो, तब आपका सेलेक्शन टीम इंडिया में होगा.’
अरुण ने आगे बताया कि रवि शास्त्री ने जब इतनी बार कॉल आते देखा तो उन्होंने सिराज के बारे में पूछा. उन्होंने कहा,
'एक बार जब सिराज का कॉल आया तो रवि शास्त्री ने मुझसे पूछा ‘कौन है ये?’ मैंने कहा 'सिराज ... वह मुझसे यह पूछने के लिए कॉल कर रहा है कि टीम इंडिया में सेलेक्शन कब होगा. तब शास्त्री ने मुझसे एक बात कही- आपको कॉन्फिडेंस का श्रेय उन्हें देना होगा. कोई है जो आपको फोन करके ये पूछता है कि आप मुझे कब बुला रहे हो? तो यह आत्मविश्वास है.’
सिराज हाल के महीनों में तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं. फिलहाल वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में अपना कमाल दिखा रहे हैं. इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन टीम इंडिया में होने वाला है. जिसमें सिराज टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.
वीडियो: मोहम्मद सिराज का वो राज़ जिसने न्यूज़ीलैंड का धागा खोल दिया!