The Lallantop
Advertisement

BGT 2024: पर्थ में बुमराह एंड कंपनी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, ऑप्ट्स स्टेडियम में पहली बार हुआ ऐसा!

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच में India ने Australia को हरा दिया है. Jasprit Bumrah की अगुवाई में टीम इंडिया ने 295 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. पहली बार किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑप्टस स्टेडियम में हराया है.

Advertisement
BGT 2024, IND vs AUS, Jasprit Bumrah
भारत ने पर्थ टेस्ट मैच को 295 रनों से जीता
pic
रविराज भारद्वाज
25 नवंबर 2024 (Updated: 25 नवंबर 2024, 14:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). अब ये नाम आपको सिर्फ टीम इंडिया के जेनरेशनल बॉलर ही नहीं, बल्कि कप्तान के तौर पर भी लंबे समय तक याद रहने वाला है. वो कप्तान जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को हरा दिया है. वो भी 295 रनों के बड़े अंतर से.

कंगारुओं को 534 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. लेकिन मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियन टीम चौथी पारी में 238 रनों पर ही ढेर हो गई. पहली पारी में पंजा लेने वाले बुमराह ने इस पारी में भी कमाल दिखाया. उनके नाम तीन विकेट रहे. जबकि मोहम्मद सिराज ने भी इस इनिंग में तीन विकेट लिया. वहीं वॉशिंगटन सुंदर को दो, जबकि हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला. र

Bumrah बने प्लेयर ऑफ द मैच

मैच के बारे में बात करें तो इंडियन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. टीम इंडिया की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई थी. तब लगा कि इंडियन टीम मुश्किल में फंस चुकी है. लेकिन जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में बॉलर्स ने कमाल कर दिया. बुमराह के पंजे और हर्षित राणा के तीन विकेट के दम पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया.

ये भी पढ़ें: आप BGT और IPL ऑक्शन देखते रहे, उधर जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को धो दिया!

अब बारी थी बल्लेबाजों की. टीम इंडिया की दूसरी पारी में हमारे बैटर्स ने भी निराश नहीं किया. यशस्वी और राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने 201 रनों की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप की. राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए. जबकि यशस्वी ने 161 रनों की शानदार पारी खेली. इसके आगे का काम किया विराट कोहली ने. उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट खोकर 487 रनों पर घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया को टारगेट मिला 534 रन्स का.

बुमराह एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी आते ही काम शुरू कर दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 रन पर तीन विकेट था. चौथे दिन भी ट्रेविस हेड को छोड़ ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बैटर इंडियन बॉलिंग अटैक का सामना नहीं कर पाया और पूरी टीम 238 रनों पर सिमट गई. रनों के लिहाज से SENA कंट्रीज में टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी जीत है.

आठ विकेट लेने वाले कप्तान बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. बताते चलें कि ऑप्टस मैदान में ऑस्ट्रेलियन टीम को पहली बार हार का स्वाद चखना पड़ा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर खेले गए चारों मुकाबले जीते थे.

वीडियो: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने जो रिकॉर्ड्स बनाए वो जरूर जानने चाहिए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement