The Lallantop
Advertisement

'10 घंटे पहले...' ICC ने काटे इंग्लैंड के WTC पॉइंट्स, भड़क गए बेन स्टोक्स!

England ने New Zealand के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत हासिल की. इसके बाद ICC ने स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड दोनों पर जुर्माना लगा दिया.

Advertisement
ICC, Ben Stokes, ENG vs NZ
ICC पर भड़के बेन स्टोक्स (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
4 दिसंबर 2024 (Published: 13:58 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत हासिल की. इंग्लैंड ने इस मैच को आठ विकेट से जीता. लेकिन इंग्लिश टीम के लिए इस मैच से एक बुरी खबर भी सामने आई. ICC ने स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड पर जुर्माना लगा दिया. जिसको लेकर इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भड़क गए. उन्होंने ICC को सुना दिया है.

क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट में दोनों टीम्स ने तय समय सीमा में टारगेट से तीन ओवर कम फेंके. जिससे दोनों टीम्स को प्रति ओवर एक अंक गंवाना पड़ा. यानी स्लो ओवर रेट के चलते दोनों टीम्स के तीन-तीन WTC पॉइंट्स काट लिए गए. साथ ही दोनों टीम्स के खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है. इसको लेकर स्टोक्स ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की. जिसमें लिखा,

‘मैच तय समय से 10 घंटे पहले ही खत्म हो गया, फिर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. बहुत बढ़िया ICC (Good on you ICC).’

Stokes
बेन स्टोक्स ने शेयर की इंस्टा स्टोरी 

स्टोक्स इससे पहले भी WTC की पॉइंट्स टेबल को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. ESPNCricinfo में छपी ख़बर के मुताबिक उन्होंने WTC को काफी कंफ्यूजिंग बताया था. स्टोक्स ने तब कहा था कि इस टूर्नामेंट को उन्होंने कभी गंभीरता से लिया ही नहीं.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की बुरी हार से एबी डी विलियर्स इतने खुश क्यों हैं?

WTC फाइनल की रेस 

बात WTC फाइनल की करें तो इंग्‍लैंड पहले ही इस रेस से बाहर है. इंग्लैंड 42.50 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्‍थान पर है. 2023-25 WTC के दौरान स्लो ओवर-रेट की वजह से इंग्लैंड को तगड़ा नुकसान पहुंचा है. स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड के 22 WTC पॉइंट्स काटे जा चुके हैं. पिछली एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड ने 28 पॉइंट्स हासिल किए थे, जिसमें से 19 पॉइंट्स उन्हें स्लो ओवर रेट के कारण गंवाने पड़े थे.

WTC Table
WTC टेबल में भारत टॉप पर (ICC)

WTC के टॉप दो स्‍थान पर अभी भारत और साउथ अफ्रीका काबिज हैं. भारत 61.11 प्रतिशत अंक के साथ टॉप पर है .जबकि साउथ अफ्रीका 59.26 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. ऑस्‍ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे, जबकि श्रीलंका 50 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्‍थान पर हैं. न्यूजीलैंड 47.92 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के जहां चार-चार टेस्ट बाकी हैं. वहीं साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के तीन-तीन मैच बाकी हैं. इन चारों टीम्स के पास WTC फाइनल में पहुंचने का मौका है.

वीडियो: Bazball वाले बेन स्टोक्स को माइकल वॉन ने सही से हौंक दिया है!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement