The Lallantop
X
Advertisement

झूठा है BCCI, PCB ने सिरे से नकार दिया भारतीय क्रिकेट बोर्ड का दावा!

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने ये बात PCB को बता दी है. लेकिन इस ख़बर के सामने आने के बाद, अब पाकिस्तान कुछ और ही कह रहा है.

Advertisement
Jay Shah, Mohsin Naqvi
BCCI ने PCB को नहीं दी कोई सूचना? (AP File, PTI)
pic
सूरज पांडेय
8 नवंबर 2024 (Updated: 8 नवंबर 2024, 24:47 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को झूठा बताया है. PCB के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने साफ कहा है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बारे में भारतीय बोर्ड की तरफ से कोई सूचना नहीं मिली है. नक़वी के मुताबिक BCCI ने उन्हें नहीं बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस इवेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.

इससे पहले, गुरुवार को PCB सोर्सेज़ ने दावा किया था भारत इस टूर्नामेंट के लिए 'हाईब्रिड मॉडल' सोच रहा है. वो अपने मैच दुबई में खेलना चाहते हैं. यही मॉडल 2023 के एशिया कप में भी अपनाया गया था. जहां भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. PTI के मुताबिक शुक्रवार, 8 नवंबर की सुबह BCCI के  सोर्सेज़ ने बताया था कि भारत ने ऑफ़िशली PCB को बता दिया है कि वह पाकिस्तान यात्रा नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में ऐसी हालत, देखकर कहेंगे कि राहुल को हुआ क्या है!

लेकिन शाम होते-होते नक़वी ने लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसे सिरे से नकार दिया. वह बोले,

'अभी तक, किसी ने भी हमसे किसी हाईब्रिड मॉडल की चर्चा नहीं की है. ना ही हमें इसके बारे में बात करने में इंट्रेस्ट है. हम बीते कुछ सालों से लगातार बड़ा दिल दिखा रहे हैं और किसी को भी हर बार इसकी उम्मीद नहीं करनी चाहिए.'

नक़वी ने कहा कि जब भी ऐसा कोई प्रपोज़ल उनके पास आएगा, वो उसे सरकार के पास ले जाएंगे. नक़वी बोले,

'जब भी हमें कुछ लिखित में मिलेगा, हम उसे सरकार तक ले जाएंगे और सरकार का जो भी फैसला होगा, हम उसे मानेंगे.'

इस मामले में जब PTI ने एक सीनियर BCCI सोर्स से बात की तो जवाब मिला,

'हालात अब भी वही हैं. पाकिस्तान जाने या ना जाने का फैसला कभी भी BCCI का नहीं होता. ये सरकार की कॉल होती है. इस मामले में कोई बदलाव नहीं है. हम पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं.'

नक़वी से BCCI की तरफ से आई सूचना पर भी सवाल हुआ. इसके जवाब में उन्होंने कहा,

'जहां तक हमारी बात है, टूर्नामेंट अपने शेड्यूल के मुताबिक पाकिस्तान में हो रहा है. और सारी टीम्स यहीं खेलेंगी. बाकी सारे बोर्ड्स पाकिस्तान में खेलने के लिए उत्साहित हैं. अगर हमें भारत की ओर से लिखित में कुछ भी मिलता है, तो मैं इसे सबसे पहले सरकार और मीडिया के साथ शेयर करूंगा. अभी हम सारी टीम्स और सारे मैच होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं.'

PCB ने BCCI के सामने प्रस्ताव रखा था कि वो चाहें तो अपना बेस दिल्ली या फिर चंडीगढ़ में बना लें. मैच के दिन लाहौर आएं और मैच खेलकर निकल जाएं. लेकिन इसे तुरंत नकार दिया गया. भारतीय टीम आखिरी बार 2008 का एशिया कप खेलने पाकिस्तान गई थी. इसी साल हुए मुंबई हमलों के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज़ भी बंद है.

भारतीय टीम अब पाकिस्तान के खिलाफ़ सिर्फ़ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) इवेंट्स में खेलती है.

वीडियो: CSK पर क्यों भड़के Robin Uthappa?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement