The Lallantop
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर बढ़ा बवाल, ICC से PCB की मांग पर BCCI बोला- असंभव!

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 की मेजबानी पर बवाल बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान इसे हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए तैयार है. लेकिन बदले में उनकी कुछ शर्तें थीं. और इनमें से एक पर BCCI ने स्पष्ट ना बोल दिया है.

Advertisement
Jay Shah
जय शाह ICC चेयरमैन, PCB से भिड़ा पड़ा है BCCI (PTI File)
pic
सूरज पांडेय
4 दिसंबर 2024 (Updated: 4 दिसंबर 2024, 16:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी पर बवाल और बढ़ता दिख रहा है. BCCI ने PCB की एक मांग को सिरे से नकार दिया है. PCB ने हाइब्रिड मॉडल पर राजी होने के लिए ICC के सामने कुछ शर्तें रखी थीं. इन शर्तों में ये भी था कि पाकिस्तान ICC इवेंट्स के दौरान भारत नहीं आएगा. BCCI ने इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया है.

PCB ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी. वो इस बात पर राजी हो गए थे कि भारतीय क्रिकेट टीम के मैच पाकिस्तान से बाहर कराए जाएंगे. लेकिन बदले में उनकी मांग थी कि 2026 T20 World Cup के लिए पाकिस्तानी टीम भारत नहीं आएगी. साथ ही यही व्यवस्था अगले साल के वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2029 और वनडे वर्ल्ड कप 2031 के लिए भी होनी चाहिए.

द टेलिग्राफ़ की रिपोर्ट का कहना है कि BCCI ने इस मसले पर ICC को स्पष्ट संदेश भेज दिया है. इनका स्पष्ट कहना है कि भारत में सुरक्षा से जुड़ा कोई मसला नहीं है, इसलिए ऐसे किसी भी अरेंजमेंट को स्वीकारने का कोई सवाल ही नहीं उठता. चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में भारत के सारे मैच दुबई में कराने की बात चल रही है. साथ ही अगर भारतीय टीम सेमी-फ़ाइनल और फ़ाइनल तक जाती है, तो ये मैच भी वहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: जय शाह बने ICC चेयरमैन, पाकिस्तान की चुनौती से कैसे निपटेंगे?

PCB बदले में अपनी टीम के लिए भी यही व्यवस्था चाह रही थी. लेकिन BCCI का स्टैंड क्लियर है कि भारत में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को कोई खतरा नहीं है. इसलिए ऐसी व्यवस्था नहीं की जाएगी. इस मामले में ICC के साथ मीटिंग्स हो चुकी हैं. गुरुवार, 5 दिसंबर को एक बार फिर से इस मसले पर मीटिंग होगी. बीते शुक्रवार को भी इस मामले में एक मीटिंग हुई थी.

ये मीटिंग बहुत देर नहीं चल पाई. PCB ने उस वक्त ICC की बात मानने से साफ मना कर दिया था. इसके बाद ICC ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर वह नहीं माने तो टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित करा दिया जाएगा. इस धमकी के बाद पाकिस्तान वाले अपनी पहले की बात से पलटे. और चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने दुबई में कहा कि वह चाहते हैं कि क्रिकेट की जीत हो.

शुक्रवार को होने वाली मीटिंग में जय शाह ICC चेयरमैन की हैसियत से मौजूद रहेंगे. उन्होंने इसी महीने ये पोस्ट संभाली है. इससे पहले जय साल 2019 से अब तक BCCI के सेक्रेटरी थे. अभी तक ICC के डेप्यूटी चेयर इमरान ख़्वाजा चैंपियंस ट्रॉफ़ी के इशू से डील कर रहे थे. लेकिन अब ये काम जय शाह का होगा. क्रिकइंफ़ो के मुताबिक, इस मीटिंग में BCCI की ओर से कौन रहेगा इस बारे में कुछ भी पुख्ता नहीं हो पाया है.

इवेंट शुरू होने में 80 से भी कम दिन बचे हैं. ICC इस मामले में फंसी हुई है. अभी तक ये लोग टूर्नामेंट का शेड्यूल भी नहीं घोषित कर पाए हैं. आमतौर पर इवेंट से लगभग 100 दिन पहले शेड्यूल घोषित हो जाता है. इस मामले में चीजें बहुत पीछे चल रही हैं. इसी के चलते अभी तक टिकट्स की प्रोसेस भी शुरू नहीं हो पाई है. और इन सबके चलते फ़ैन्स भी परेशान हो रहे हैं.

वीडियो: बचपन के दोस्त विनोद कांबली से मिले मास्टर ब्लास्टर, वीडियो देख फैन्स इमोशनल हो गए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement