बांग्लादेशी फैन का झूठ पकड़ा गया, भारत आने पर लग सकता है पांच साल का बैन
बांग्लादेश के सुपर फ़ैन रोबी टाइगर ने कानपुर में भारतीय फ़ैन्स पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे. असल मामला कुछ और ही निकला.
Advertisement
भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैच की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट कानपुर में खेल जा रहा है. इस टेस्ट के दो दिन बीत चुके हैं. और इन दो दिनों में कुल 35 ओवर का ही खेल हो पाया है. लेकिन इसके बीच कानपुर से आई एक ख़बर ने खूब चर्चा बटोरी थी. दावा किया गया था कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक सुपरफ़ैन को कानपुर में लोगों ने पीट दिया. बाद में कहा गया कि वो बीमार था, और किसी ने उनकी पिटाई नहीं की. अब इस पर एक और अपडेट है. दावा है कि रोबी टाइगर नाम के इस फ़ैन को कानपुर से दिल्ली भेज दिया गया है. और वहां से उनको ढाका डिपोर्ट कर दिया जाएगा. मामले पर ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-