भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया किवो वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के साथ एशियन गेम्स में भी खेलने के बारे में सोच रहे हैं.ये दोनों कंपटीशन 2023 में होने वाले हैं. एशियन गेम्स पहले इसी साल चीन में होनेथे, पर कोविड के चलते इसे टाल दिया गया है. एशियन गेम्स अब 2023 में आयोजित होंगे.वर्ल्ड चैंपियनशिप्स भी इसी साल सितंबर में होगी. प्रेस से बात करते हुए पुनिया नेकहा कि अगर दोनों कंपटीशन के बीच कम से कम एक महीने का अंतर होता है तो वो दोनोंमें हिस्सा लेंगे.