The Lallantop
X
Advertisement

बेबी एबी ने तोड़ दिया शिखर धवन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड!

टूर्नामेंट में कूटे 500 से ज्यादा रन!

Advertisement
Img The Lallantop
बेबी एबी कहे जाने वाले साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (पीटीआई)
pic
प्रवीण नेहरा
4 फ़रवरी 2022 (Updated: 4 फ़रवरी 2022, 17:18 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साउथ अफ्रीका के Baby AB कहे जाने वाले बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में तहलका मचा दिया है. ब्रेविस ने टूर्नामेंट से जाते-जाते भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब अंडर-19 वर्ल्ड कप के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बेबी एबी के नाम हो गया है. ब्रेविस ने ये रिकॉर्ड गुरुवार 3 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में सातवें पायदान के लिए हुए मैच के दौरान बनाया. ब्रेविस ने इस मैच में 130 गेंदों में 138 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में सात छक्के और 11 चौके जड़े. जिसके दम पर अफ्रीका की टीम ने 298 रन का टारगेट सात गेंदे बाकी रहते ही हासिल कर लिया. ब्रेविस को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. एंटीगा में हुए इस मुक़ाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर्स में आठ विकेट खोकर 293 रन बनाए. अरिफुल इस्लाम ने 103 गेंदों में तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 102 रन की शानदार पारी खेली. टीम के विकेट कीपर मोहम्मद फहीम समेत अन्य कुछ बल्लेबाजों ने ने भी छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचा दिया. जवाब में अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोनन हेरमन ने 46 और सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मैथ्यू बोस्ट ने ताबड़तोड़ 22 गेंदों में 41 की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. और अहम मौकों पर ब्रेविस के साथ पार्टनरशिप की. हेरमन के साथ 86 जबकि बोस्ट के साथ 76 रन की पार्टनरशिप हुई. अंत में अफ्रीका ने मैच दो विकेट से जीत लिया. ब्रेविस की इस टूर्नामेंट में ये दूसरी सेंचुरी थी. इससे पहले वे ग्रुप स्टेज में युगांडा के खिलाफ 104 रन की पारी खेल चुके हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने भारत के खिलाफ 65, आयरलैंड के खिलाफ 96, इंग्लैंड के खिलाफ 97  और श्रीलंका के खिलाफ छह रन की पारियां भी खेली हैं. इतने रन कूटने के बाद वे धवन के रिकॉर्ड से एक रन आगे निकल गए हैं. धवन ने साल 2003/04 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सात पारियों में 505 रन बनाए थे.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement