साउथ अफ्रीका के Baby AB कहे जाने वाले बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्डकप में तहलका मचा दिया है. ब्रेविस ने टूर्नामेंट से जाते-जाते भारतीय बल्लेबाज़शिखर धवन के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब अंडर-19 वर्ल्ड कप के किसीभी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बेबी एबी के नाम हो गया है.ब्रेविस ने ये रिकॉर्ड गुरुवार 3 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट मेंसातवें पायदान के लिए हुए मैच के दौरान बनाया. ब्रेविस ने इस मैच में 130 गेंदोंमें 138 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में सात छक्के और 11 चौके जड़े. जिसके दमपर अफ्रीका की टीम ने 298 रन का टारगेट सात गेंदे बाकी रहते ही हासिल कर लिया.ब्रेविस को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.RECORD BREAKERDewald Brevis has scored more #U19CWC runs in a single edition than any otherbatter in the history of the game#BePartOfIt pic.twitter.com/pzA16FjaWb —Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 4, 2022 एंटीगा में हुए इस मुक़ाबलेमें बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर्स में आठ विकेट खोकर 293रन बनाए. अरिफुल इस्लाम ने 103 गेंदों में तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 102 रनकी शानदार पारी खेली. टीम के विकेट कीपर मोहम्मद फहीम समेत अन्य कुछ बल्लेबाजों नेने भी छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और टीम को एक सम्मानजनक टोटल तकपहुंचा दिया. जवाब में अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोनन हेरमन ने 46 और सातवेंनंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मैथ्यू बोस्ट ने ताबड़तोड़ 22गेंदों में 41 की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. और अहम मौकों पर ब्रेविस के साथपार्टनरशिप की. हेरमन के साथ 86 जबकि बोस्ट के साथ 76 रन की पार्टनरशिप हुई. अंतमें अफ्रीका ने मैच दो विकेट से जीत लिया.Haseebullah Khan Qasim Akram Ariful Islam Dewald BrevisA day filled with brilliant centuries at the #U19CWC 2022 #SAvBAN | #SLvPAKpic.twitter.com/kgGdmLdf0X — ICC (@ICC) February 3, 2022 ब्रेविस की इसटूर्नामेंट में ये दूसरी सेंचुरी थी. इससे पहले वे ग्रुप स्टेज में युगांडा केखिलाफ 104 रन की पारी खेल चुके हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने भारत के खिलाफ 65,आयरलैंड के खिलाफ 96, इंग्लैंड के खिलाफ 97 और श्रीलंका के खिलाफ छह रन की पारियांभी खेली हैं. इतने रन कूटने के बाद वे धवन के रिकॉर्ड से एक रन आगे निकल गए हैं.धवन ने साल 2003/04 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सात पारियों में 505 रन बनाए थे.