फिर जाएगी बाबर आज़म की कप्तानी, किसे कमान सौंपेगी PCB?
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि बाबर आज़म से सफेद गेंद की कप्तानी ले ली जाएगी.
Advertisement
बाबर आज़म की कप्तानी दोबारा जाने वाली है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि 2023 वनडे और 2024 T20 वर्ल्ड कप हारे कप्तान बाबर आज़म से सफेद गेंद की कप्तानी ले ली जाएगी. उनकी जगह मोहम्मद रिज़वान को मिलेगी. दावा ये भी है कि रिज़वान ही अब तीनों फ़ॉर्मेट्स में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे.