The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली से आगे निकल गए हैं बाबर आज़म?

वेस्ट इंडियन दिग्गज इयान बिशप को तो यही लगता है.

Advertisement
Babar azam and virat kohli (File)
बाबर और कोहली की लगातार तुलना होती है (File)
16 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 20:29 IST)
Updated: 20 जून 2022 20:29 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बाबर आजम (Babar Azam). मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक. पिछले कुछ समय से बाबर कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज़ में भी उनका बल्ला जमकर बोला. इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार तीन मैच में शतक लगाने का कारनामा भी किया

बाबर लगातार मैच दर मैच बेहतरीन बल्लेबाजी करते आ रहे हैं. और बाबर की इस बैटिंग के चलते विराट कोहली से उनकी तुलना ने फिर जोर पकड़ लिया है. खासकर वनडे फॉर्मेट में बाबर की फॉर्म के चलते ऐसी तुलना एकदम कॉमन होती जा रही है. बाबर की इस बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशप ने भी कुछ कहा है.

कोहली से निकले आगे!

बिशप के मुताबिक बाबर आज़म ने अपनी बेहतरीन फॉर्म से वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर कोहली को ‘लगभग पछाड़ दिया’ है. cricwick.com के साथ बात करते हुए बिशप ने कहा,

'बाबर आज़म महान खिलाड़ी बनने की राह पर हैं. जब मैं 'ऑन द रोड टू...' कहता हूं तो मैं स्पष्ट होना चाहता हूं, कम से कम सफेद गेंद वाली क्रिकेट में, और निश्चित रूप से पचास ओवर्स में. मैं 'महान' शब्द का प्रयोग आसान रूप से नहीं करता. एक खिलाड़ी को महान कहने के लिए एक बड़ा सैंपल साइज होना चाहिए, लेकिन उनका औसत, 17 शतक के साथ लगभग 60 का है. 50 ओवर के अल्टीमेट बल्लेबाज के मामले में उन्होंने अपने पड़ोसी महान विराट कोहली को लगभग पछाड़ दिया है.'

हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़ों से बिशप ज्यादा प्रभावित नहीं है. बिशप के मुताबिक रेड बॉल क्रिकेट में अभी भी बाबर को बल्लेबाजी में काफी सुधार की जरूरत है. बिशप ने कहा,

‘टेस्ट क्रिकेट में अभी उन्हें और काम करने की जरूरत है. मुझे इस बात पर आश्चर्य है कि शुरुआती समय में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों को गंभीरता से नहीं लिया. वह इसमें सुधार करने लगे हैं. तकनीकी रूप से बाबर शानदार हैं.  मुझे उम्मीद है कि भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में टॉप 3-4 खिलाड़ियों के रूप में उनकी गिनती की जाएगी.’

# बाबर का करियर

बाबर आजम के टेस्ट करियर की बात करें तो 40 मैच में उनके नाम 45.98 की औसत से 2851 रन हैं. जिसमें छह शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में बाबर के नाम 89 मैच में 59.23 की औसत से 4442 रन हैं. इसमें 17 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है. जबकि T20 में उनके नाम 74 मैच में 2686 रन है. इस दौरान उनका औसत 45.53 का रहा है.

आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी से BCCI बना धनकुबेर, इतना पैसा कहां खर्च होगा?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement