The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तानी फ़ैन्स के लिए ऑस्ट्रेलिया में 'VIP' व्यवस्था, प्लेयर्स की परेशानी खत्म ना हो रही!

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने Australia-Pakistan Test Series में आने वाले Pakistani Fans के लिए खास व्यवस्थाएं की हैं. वहीं दूसरी ओर प्लेयर्स को वीज़ा नहीं मिल पा रहा है

Advertisement
AUSvsPAK, Fans
फ़ैन्स के लिए खास सुविधाएं तो क्रिकेटर्स को वीज़ा नहीं (PCB/AP)
pic
सूरज पांडेय
11 दिसंबर 2023 (Updated: 11 दिसंबर 2023, 19:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में है. यहां तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ होनी है. और इस सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कुछ बड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने मैचों के दौरान समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाए हैं. सीरीज़ का पहला टेस्ट पर्थ में होगा. और इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी फ़ैन्स के लिए अलग व्यवस्थाएं करने का फैसला किया है.

रिपोर्टस की मानें तो इस मैच को देखने के लिए लगभग 18 हजार फ़ैन्स आ सकते हैं. और इस मैच में दो ज़ोन सिर्फ़ पाकिस्तानी फ़ैन्स के लिए रिज़र्व रहेंगे. इसके पीछे सोच है कि पाकिस्तानी फ़ैन्स को अच्छा माहौल मिले. उन्हें कोई दिक्कत ना हो. जियो टीवी के मुताबिक इन ज़ोन्स में अल्कोहल नहीं ले जाई सकती. ये अल्कोहल फ्री होंगे.

# PAKvsAUS Test

ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि इस्लाम में शराब हराम है. इसके साथ ही ग्राउंड में चाय, हलाल और देसी खाना भी मौजूद रहेगा. आयोजकों ने ये सारी व्यवस्थाएं पाकिस्तानी फ़ैन्स को फ़ैमिली-फ़्रेंडली माहौल देने के लिए की हैं. हालांकि इन व्यवस्थाओं से इतर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए चीजें ठीक नहीं चल रही हैं.

वीज़ा कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया में मौजूद नेशनल टीम को डॉक्टर की सेवाएं ही नहीं मिल पा रही थीं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में होने वाली सीरीज़ के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोहैल सलीम को ऑफ़िशल डॉक्टर नियुक्त किया था. NDTV के मुताबिक, वह अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं. PCB के एक सोर्स ने इस मामले पर कहा,

'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी भी डॉक्टर सलीम के लिए वीज़ा प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है. जैसे ही वीज़ा आ जाएगा, वह पहले टेस्ट के लिए पर्थ में टीम से जुड़ जाएंगे.'

इनके अलावा अबरार अहमद की जगह लेने के लिए PCB ने ऑफ स्पिनर साजिद खान को चुना था. लेकिन साजिद वीज़ा इशू के चलते अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच पाए हैं. पाकिस्तान के वीज़ा इशू ऑस्ट्रेलिया तक सीमित नहीं हैं. इनकी अंडर-19 टीम UAE में एशिया कप खेल रही है. उनके मैनेजर शोएब मुहम्मद भी टीम के साथ नहीं निकल पाए थे. इस बारे में सोर्स बोला,

'शोएब के साथ कुछ एक्सपायर्ड पासपोर्ट इशूज़ थे, बोर्ड इस पर काम कर रहा है और उम्मीद है कि वह जल्दी ही UAE पहुंच जाएंगे.'

बात इन दोनों सीरीज़ की करें तो एशिया कप में पाकिस्तानी जूनियर टीम अच्छा खेल रही है. उन्होंने संडे, 10 दिसंबर को भारतीय टीम को आठ विकेट से हराया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट खोकर 259 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने 47 ओवर्स में सिर्फ़ दो विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. कप्तान अज़ान अवैस ने 130 गेंदों पर 105 रन की नाबाद पारी खेली.

जबकि सीनियर टीम 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत करेगी. सीरीज़ का पहला मैच पर्थ में होगा. दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में और तीसरा टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.

वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी T20 WC पर जय शाह की बात सुनी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement