The Lallantop
X
Advertisement

टीम के लिए हानिकारक... पर्थ टेस्ट से पहले गौतम पर एक और गंभीर हमला!

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ शुरू होने वाली है. हमेशा की तरह माइंड गेम्स अभी से चालू हो गए हैं. रिकी पॉन्टिंग के बाद एक और पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर हमला बोला है.

Advertisement
Gautam Gambhir
गौतम गंभीर बिगाड़ेंगे भारत का काम? (PTI)
pic
सूरज पांडेय
17 नवंबर 2024 (Published: 19:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गौतम गंभीर की कोचिंग भारतीय टीम का भला नहीं कर पाएगी. एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐसा दावा हुआ है. रिकी पॉन्टिंग के बाद अब इनके एक और पूर्व कप्तान, टिम पेन गंभीर पर हमलावर हैं. पेन ने तो यहां तक कह दिया कि अगर पर्थ में भारत सही शुरुआत नहीं कर पाया, तो गंभीर के लिए ऑस्ट्रेलिया की ये गर्मियां बहुत लंबी रहने वाली हैं.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ मिली 3-0 की हार के बाद से ही गंभीर की कोचिंग पर बहुत सवाल हैं. और अब ऐसे हाल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ ये बड़ी सीरीज़ खेलनी है. पर्थ टेस्ट से शुरू हो रही इस सीरीज़ में दांव पर बहुत कुछ लगा है. भारत अगर यहां फिसला तो इस बार ये लोग WTC Final भी नहीं खेल पाएंगे. सीरीज़ से पहले, SEN रेडियो से बात करते हुए पेन बोले,

'पिछली दो दफ़ा सीरीज़ जीत में उनके कोच रवि शास्त्री थे. वो कमाल थे. उन्होंने बेहतरीन माहौल बनाया, प्लेयर्स एनर्ज़ी से भरे रहते थे. वो पैशन के साथ खेलते थे, रवि ने उन्हें एक ड्रीम दिखाया और हल्का माहौल बनाकर प्रेरित किया. अब उनके पास नया कोच है, जो सच में अड़ियल है, बहुत कंपटिटिव है. ऐसा नहीं कह सकते कि ये एक अच्छी चीज नहीं है. या ये कोचिंग देने का अच्छा तरीका नहीं है.

लेकिन मेरी चिंता ये है कि ये भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत अच्छा नहीं फ़िट होगा. अगर एक साधारण से सवाल पर सबसे पहले आपका कोच ही प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आपा खो देगा, तो ये चिंता की बात है. अगर भारत पर्थ में अच्छी शुरुआत नहीं करता है तो गौतम गंभीर के लिए ये गर्मियां बहुत लंबी होने वाली हैं.'

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियंस को कूटा, अब IPL2025 में कमाल करेगा बिहार से निकला 13 साल का ये क्रिकेटर?

बता दें कि पेन का इशारा गौतम गंभीर की हालिया प्रेस कॉन्फ़्रेंस की ओर था. यहां गंभीर ने पॉन्टिंग के कॉमेंट्स से जुड़े सवाल पर कड़ा रिएक्ट किया था. पॉन्टिंग ने विराट कोहली की फ़ॉर्म पर चिंता जताई थी. जिसके बाद गंभीर ने दो टूक कहा कि पॉन्टिंग को भारतीय क्रिकेट या विराट की फ़ॉर्म की चिंता नहीं करनी चाहिए. ये उनका काम नहीं है.

इस कॉमेंट को लेकर गंभीर की खूब आलोचना हुई थी. पॉन्टिंग ने भी इस पर पलटवार किया था. पेन की मानें तो प्रेशर में गंभीर शांत नहीं रह पाएंगे और ये भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय होगा. भारत की ये चिंता विराट-रोहित की फ़ॉर्म से भी बड़ी होगी. पेन बोले,

'मुझे ये पसंद नहीं आया. मैं सोचता हूं कि ये अच्छे संकेत नहीं हैं. क्योंकि उनसे एक बहुत साधारण सवाल किया गया था. मैं सोचता हूं कि शायद गंभीर पॉन्टिंग को किसी एक्टिव क्रिकेटर जैसा देखते होंगे, जो अभी भी खेल रहा है.

लेकिन रिकी अब एक कॉमेंटेटर हैं. उन्हें अपनी राय रखने के पैसे मिलते हैं और उनकी राय एकदम सटीक थी. विराट की फ़ॉर्म चिंता का विषय है. लेकिन मेरे लिए अभी विराट या रोहित की बैटिंग से ज्यादा चिंता का विषय प्रेशर में शांत ना रह पाने वाले उनके कोच हैं.'

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टेस्ट में टीम के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी का भार जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगा.

वीडियो: सचिन तेंडुलकर के सोशल मीडिया पोस्ट पर चर्चा में आ गए बहुत पुराने और खास दोस्त!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement