The Lallantop
Advertisement

शमार को करो सलाम! 'टूटी टांग' से ऑस्ट्रेलिया को गाबा में ऐसा पटका, इतिहास बदल गया!

वेस्ट इंडीज़ ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हरा दिया है. पेस बोलर शमार जोसेफ़ ने इस टेस्ट में कमाल की बोलिंग करते हुए आठ विकेट निकाले. वेस्ट इंडीज़ 1997 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट जीता है.

Advertisement
Shamar Joseph, Gabba
ऑस्ट्रेलिया वाले फिर गाबा में हार गए (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
28 जनवरी 2024 (Updated: 28 जनवरी 2024, 13:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वेस्ट इंडीज़ ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हरा दिया है. पेस बोलर शमार जोसेफ़ ने इस टेस्ट में कमाल की बोलिंग करते हुए आठ विकेट निकाले. इसमें से सात तो दूसरी पारी में आए. वेस्ट इंडीज़ 1997 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट जीता है. शमार को ना सिर्फ़ प्लेयर ऑफ़ द मैच बल्कि प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ भी चुना गया. उन्होंने इस सीरीज़ में 13 विकेट लेने के साथ 56 रन भी बनाए थे.

शमार का कारनामा इसलिए भी खास है, क्योंकि वह अपना सिर्फ़ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे. 24 साल के शमार ने इसी सीरीज़ के पहले टेस्ट से डेब्यू किया था. इतना ही नहीं, गाबा टेस्ट के तीसरे दिन उन्हें गंभीर चोट भी लगी थी. लेकिन शमार ने इस चोट को पीछे छोड़, ऑस्ट्रेलिया का पतन लिख दिया. दरअसल इस डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन शमार बैटिंग कर रहे थे. और तभी मिचल स्टार्क की एक यॉर्कर सीधे आकर उनके पैर के पंजों पर गिरी.

यह भी पढ़ें: लोग विराट को... हिटमैन की बात सुन खुशी से उछल पड़ेंगे कोहली फ़ैन्स!

ये यॉर्कर इतनी सटीक थी कि अंपायर ने तुरंत ही शमार को आउट दे दिया. रीप्ले में पता चला कि यह नो बॉल थी, लेकिन तब तक शमार वापसी की राह पकड़ चुके थे. और उनके वापस जाने की वजह- पंजों पर लगी गंभीर चोट. शमार को सहारा देकर मैदान से बाहर ले जाया गया. वह अपना दाहिना पैर जमीन पर रख भी नहीं पा रहे थे. शमार रिटायर हुए और इसी के साथ वेस्ट इंडीज़ की पारी भी खत्म हो गई.

उस वक्त शमार को देखकर लग रहा था कि अब वह इस टेस्ट में दोबारा ग्राउंड पर नहीं दिख पाएंगे. लेकिन शमार ना सिर्फ़ वापस लौटे, बल्कि अपनी वापसी के साथ उन्होंने गाबा में ऑस्ट्रेलिया का पतन भी लिख दिया. टेस्ट की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 215 रन बनाने थे. ओपनिंग करने आए स्टीव स्मिथ ने एक छोर थामे रखा.

लेकिन दूसरे एंड के बल्लेबाजों के पास शमार की बोलिंग का कोई जवाब नहीं था. इस मैच से पहले शमार ने पिंक बोल से कभी बोलिंग नहीं की थी. लेकिन जब टीम को जरूरत पड़ी, चोट के साथ पिंक बॉल को ऐसा फेंका, कि ऑस्ट्रेलिया अपने गढ़ में ढेर हो गई. शमार ने दूसरी पारी में सात विकेट अपने नाम किए.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया अपने घर में हुए पिंक बॉल टेस्ट में पहली बार हारा. जबकि वेस्ट इंडीज़ ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 1997 में हराया था. यानी T20 के जन्म से कई बरस पहले. रेफ़रेंस तो आप समझ ही गए होंगे? T20 के जन्म ने वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट के बंटाधार में बड़ी भूमिका निभाई है.

वीडियो: रोहित-भरत ने 'छीना' एक विकेट तो बुमराह का ऐसा बदला, पूरा इंग्लैंड रो दिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement