The Lallantop
X
Advertisement

"अब 35 का हो रहा हूं तो..."- श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे कोहली? खुद बता दिया

विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी के लिए ''प्लेयर ऑफ द मैच'' चुना गया. जिसके बाद वो काफी खुश नजर आए.

Advertisement
Virat Kohli, Asia Cup, IND vs PAK
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
12 सितंबर 2023 (Updated: 12 सितंबर 2023, 13:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli). किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia cup) मैच में गजब की बैटिंग की. विराट ने केएल राहुल के साथ मिलकर बड़ी पार्टनरशिप की. कोहली और राहुल दोनों ने मैच में बेहतरीन शतक लगाए. जिनकी बदौलत इंडियन टीम ने 228 रनों की बड़ी जीत हासिल की. कोहली को उनकी 122 रनों की नाबाद पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. जिसके बाद वो काफी खुश नजर आए.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने दो दिन बैटिंग की. यानी कि 10 तारीख को, जब मैच बारिश के कारण रोका गया और फिर 11 तारीख को रिजर्व डे के दिन. और अब कोहली को लगातार तीसरे दिन यानी 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ भी बैटिंग करनी हो सकती है. इसको लेकर मैच के बाद कोहली ने संजय मांजरेकर से बात करते हुए कहा,

''मैं आपसे कहने वाला था कि इंटरव्यू को थोड़ा छोटा रखिए. मैं बहुत ज्यादा थका हुआ हूं. मैं बार-बार यही सोच रहा था कि मुझे कल भी 3 बजे ( श्रीलंका के खिलाफ) से खेलना है. हम सभी टेस्ट क्रिकेटर हैं, मैंने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, तो मुझे पता है कि अगले दिन कैसे खेलने उतरना है. यहां काफी ज्यादा उमस थी और मैं इस साल नवंबर में 35 साल का होने जा रहा हूं, तो मुझे उसका भी ख्याल रखना होगा.''

कोहली ने राहुल के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर कहा,

''मैं हमेशा टीम को अलग-अलग तरह से हेल्प करने के लिए तैयार रहता हूं. राहुल ने अच्छी शुरुआत की और मेरा काम बस स्ट्राइक रोटेट करना था. मैं और केएल दोनों कन्वेन्शनल क्रिकेटर्स हैं और हम फैन्सी चीजें नहीं करते हैं. लेकिन हम अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेलकर ही रन बना लेते हैं. अच्छी पार्टनरशिप भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा संकेत है. उन्होंने जिस तरह से वनडे क्रिकेट में वापसी की, उसको लेकर मैं काफी खुश हूं.'' 

ये भी पढें: कोहली-राहुल पर रोहित की ये बातें फ़ैन्स का दिल जीत लेंगी!

दरअसल विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली. ये एशिया कप की सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है. कोहली ने सिर्फ़ 94 गेंदों पर 122 रन बना डाले. जबकि राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने  50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए. और फिर इंडियन बॉलर्स ने पाकिस्तान को 128 रन पर ही समेट दिया.

सबसे तेज 13 हजार रन

इस मैच के दौरान कोहली ने वनडे क्रिकेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया. कोहली ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं. कोहली ने 267 पारियों में 13 हजार बना लिए. कोहली के बाद लिस्ट में नाम आता है सचिन तेंदुलकर का. सचिन ने 13 हजार रन अपनी 321वीं पारी के दौरान बनाए थे. इसके अलावा रिकी पोंटिंग ने 341 पारी में 13 हजार रन बनाए थे. वहीं कुमार संगकारा ने 363 और सनथ जयसूर्या ने 416 पारियों में 13 हजार रन का आंकड़ा पार किया था.

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान मैच में फ़ैन्स की इस बात से नाराज़ हो गए पाकिस्तानी मोहम्मद हाफिज़

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement