'IND vs SL मैच फिक्स था', शोएब अख्तर को फोन पर कौन बोला जो वो भड़के?
Asia Cup में भारत की जीत के बाद Shoaib Akhtar ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं.
इंडियन टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच चुकी है. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में जीत के साथ टीम इंडिया फाइनल में पहुंची. इंडियन टीम ने इस मैच को 41 रन से जीता था. भारत की जीत के बाद शोएब अख़्तर (Shoaib Akhtar) ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं.
दरअसल एक समय इस मैच में श्रीलंकन टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी. जिसके बाद ऐसी बातें की जानी लगीं कि ये मैच फिक्स है और इंडियन टीम जानबूझकर मैच हार रही है. क्योंकि श्रीलंका की जीत से पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाता. इसी को लेकर शोएब अख्तर भड़क गए. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
''मुझे ये कहते हुए मीम्स और मैसेज आ रहे हैं कि इंडिया ने मैच फिक्स किया है. मुझे इंडिया और बाकी देशों से फोन कॉल आ रहे थे कि इंडियन टीम जानबूझकर हार रही है. वो पाकिस्तान को बाहर करने के लिए जानबूझकर हार रहे हैं. क्या तुम लोग ठीक हो? श्रीलंकन टीम अच्छी गेंदबाज़ी कर रही थी. वेल्लालागे और असालंका ने अच्छी गेंदबाज़ी की. आपने देखा वो 20 साल का बच्चा? उन्होंने रन भी बनाए.”
अख्तर ने आगे कहा,
मैच में क्या हुआ था?''वो क्यों हारेंगे, मुझे बताओ? वो फाइनल में जाना चाहते हैं. आप बिना किसी वजह से मीम्स बना रहे हैं. इंडियन टीम की ओर से यह अच्छा फाइटबैक था. जिस तरह से कुलदीप खेले, वो शानदार था. जसप्रीत बुमराह को देखिए, छोटे टोटल को बचाव करते हुए उनका फाइट देखिए.”
दरअसल सुपर-4 के इस मैच में इंडियन टीम की बैटिंग साधारण रही थी. टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी. टीम इंडिया ने 49.1 ओवर में 213 रन बनाए थे.रोहित ने टीम के लिए सबसे ज्यादा, 53 रन की पारी खेली थी. जबकि केएल राहुल ने 39, ईशान किशन ने 33 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए थे. गिल ने 19 रन जोड़े. श्रीलंका के लिए 20 साल के दुनित वेलालागे ने सबसे ज्यादा पांच विकेट निकाले. जबकि पार्ट टाइम स्पिनर चरित असलंका ने चार विकेट अपने नाम किए.
214 रन को चेज करते हुए श्रीलंकन टीम के 6 विकेट 99 रन तक गिर चुके थे. लेकिन यहां से दुनित वेलालागे और धनंजय डि सिल्वा ने 63 रनों की पार्टनरशिप की. ऐसा लगा कि श्रीलंका इस मैच को जीत जाएगी. लेकिन कुलदीप यादव की शानदार बॉलिंग ने इंडियन टीम को जीत दिला दी. कुलदीप ने मैच में चार विकेट लिए था.
वीडियो: गौतम गंभीर नए वायरल वीडियो में धोनी, रोहित के फ़ैन्स का दिल जीत गए!