सिराज विकेट पर विकेट ले रहे थे, फिर रोहित शर्मा ने क्यों नहीं करवाए पूरे ओवर?
Mohammed Siraj कुछ और विकेट ले सकते थे, लेकिन...Asia cup Final में Rohit Sharma के फैसले की वजह पता चली.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). 17 सितंबर को हुए एशिया कप फाइनल (Asia cup Final) के बाद ये नाम हर तरफ छाया हुआ है. फाइनल मैच में छह विकेट लेने वाले सिराज 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए. खास बात ये रही कि सिराज ने अपने एक ही स्पेल में ये सारे विकेट लिए. हालांकि मैच में इंडियन पेसर के नाम कुछ और विकेट हो सकते थे, लेकिन उन्हें अपने कोटे के केवल सात ओवर डालने का मौका मिला.
अब इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसके पीछे की वजह बताई है. रोहित शर्मा के मुताबिक उन्होंने ऐसा इंडियन टीम के ट्रेनर की सलाह मिलने के बाद किया था. रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
''सिराज ने 7 ओवर फेंके और मैं चाहता था कि उन्हें और भी ओवर दिए जाएं, लेकिन मुझे अपने ट्रेनर्स से मैसेज मिला कि उन्हें अभी रोका जाना चाहिए. सिराज खुद गेंदबाज़ी को लेकर उत्साहित थे, वो और बॉलिंग करना चाहते थे. लेकिन ये किसी भी गेंदबाज का स्वभाव होता है कि जब भी मौका दिखता है, वो उसका और फायदा उठाना चाहते हैं. ‘’
रोहित ने आगे कहा,
‘’हालांकि इसी जगह पर मेरी यानी कप्तान की भूमिका आती है. मुझे सब चीजों को कंट्रोल में रखना होता है ताकि कोई भी खिलाड़ी खुद पर ज़रूरत से ज़्यादा दबाव ना डाले. मुझे याद है तिरुअनंतपुरम में जब हम श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे थे, उस वक्त भी कुछ इसी तरह की कंडीशन थी. उन्होंने चार विकेट लिए थे और शायद लगातार 8-9 ओवर बॉलिंग की थी. लेकिन मुझे लगता है कि इस मैच में लगातार 7 ओवर करना ही सही था.''
ये भी पढ़ें: Asia Cup: सबसे तेज पांच विकेट, मोहम्मद सिराज ने फाइनल में क्या-क्या रिकॉर्ड बना डाले?
सिराज ने क्या कहा?मैच के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस शानदार गेंदबाज़ी के पीछे की वजह बताई. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सिराज ने कहा,
‘’मैं कुछ वक्त से अच्छी बॉलिंग कर रहा हूं. पिछले दो मैच में बल्लेबाज़ सिर्फ बीट हो रहे थे, आज बल्ले का एज भी मिला. मैंने सिर्फ अच्छे एरिया में बॉलिंग करने की कोशिश की. इस विकेट पर आखिरी दो मैच में बॉल सीम हो रही थी. आज स्विंग हुई. इसलिए मैंने सोचा बल्लेबाज़ों को ज्यादा से ज्यादा खेलने पर मजबूर किया जाए. चूंकि स्विंग थी, इसलिए मैंने बॉल को ऊपर पिच कराने की कोशिश की. मैंने इस प्लान को अपनाया और सफलता मिली.''
बात सिराज की करें तो उन्होंने अपने कोटे के दूसरे ही ओवर में श्रीलंका के चार प्लेयर्स को पवेलियन भेज दिया. इसके अगले ओवर में सिराज ने दासुन शनाका को आउट कर पांचवीं सफलता हासिल कर ली. इसी के साथ वो भारत की तरफ से किसी मैच में सबसे तेज पांच विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. सिराज ने बॉल के लिहाज़ से सबसे तेज पांच विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास की बराबरी कर ली. साथ ही सिराज एक ओवर में चार विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.
वीडियो: सिराज की गेंदबाजी पर वसीम और इरफान की पोस्ट्स बवाली हैं