पाकिस्तान की हार से बौखलाए रमीज राजा ने भारतीय पत्रकार के साथ की बदतमीजी!
रमीज राजा ने इंडियन जर्नलिस्ट से छीना फोन.
पाकिस्तान (Pakistan) को एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ने 23 रन से हरा दिया. रविवार, 11 सितंबर को खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम ने काफी साधारण खेल दिखाया. टीम ने कई मौकों पर बड़ी गलतियां की, जिस का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. इस मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz raja) भी स्टेडियम में मौजूद थे. राजा ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ बैठकर मैच देखा.
लेकिन टीम की हार के बाद रमीज काफी गुस्से में नजर आए. पाकिस्तानी टीम और वहां की आवाम को लेकर किए गए सवाल पर रमीज राजा अपना आपा खो बैठे. उन्होंने ये सवाल सुनकर एक भारतीय पत्रकार के साथ बदसलूकी की. और उनका फोन छीन लिया.
एशिया कप फाइनल के बाद रमीज राजा जैसे ही स्टेडियम से बाहर निकले, उसी दौरान वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया. इसी दौरान इंडियन जर्नलिस्ट रोहित जुगलान ने उनके सामने अपना सवाल रखा. उन्होंने पाकिस्तानी टीम को लेकर सवाल किया,
‘इस हार से तो आवाम नाखुश होगी, उन्हें आप क्या संदेश देना चाहेंगे?’
बस इतना सुनते ही रमीज राजा गुस्से से तिलमिला गए. जवाब देने के बजाए उन्होंने जर्नलिस्ट से वापस सवाल किया,
‘क्या आप इंडिया से हैं ? इस हार से आप बहुत खुश होंगे?’
इसके जवाब में इंडियन जर्नलिस्ट ने कहा,
‘नहीं, हम खुश नहीं हैं. लेकिन मैंने पाकिस्तान के लोगों को रोते हुए जाते देखा है. क्या मैं गलत बोल रहा हूं रमीज भाई?’
जिसके बाद रमीज राजा ने कहा,
‘आप पूरी आवाम को जनरलाइज कर रहे हो.’
इसके बाद रमीज राजा ने गुस्से में पत्रकार से उनका फोन छीन लिया. हालांकि रमीज ने बाद में फोन लौटा दिया. लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
# SL vs Pak मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम की टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. उनकी शुरुआत काफी खराब रही और 58 रन पर आधी टीम पविलियन लौट गई. लेकिन इसके बाद भानुका राजपक्षा ने वानिंदु हसरंगा के साथ मिलकर 58 रन की साझेदारी की. हसरंगा के आउट होने के बाद भानुका ने करुणारत्ने के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 170 पर पहुंचा दिया. राजपक्षा ने 45 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने पावरप्ले के अंदर ही कप्तान बाबर आज़म और फख़र ज़मां का विकेट खो दिया. इसके बाद रिज़वान ने इफ्तिखार के साथ 71 रन की पार्टनरशिप ज़रूर की, लेकिन इस दौरान रन बहुत धीमे-धीमे बने. जिस कारण टीम के बाकी बैट्समैन पर दबाव आ गया और पूरी टीम बिखर गई. वानिंदु हसरंगा ने तीन और प्रमोद मधुसन ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान की टीम को 147 रन पर ऑलआउट कर दिया.
विराट और बाबर में किसे ज्यादा पसंद करते हैं सनत जयसूर्या?