The Lallantop
Advertisement

'धोनी कुर्बानी ना देते तो...' गंभीर ने तारीफ करते जो कहा, फ़ैन्स विश्वास नहीं कर पाएंगे!

MS Dhoni ने कप्तानी की वजह से क्या खोया, Gautam gambhir ने Asia cup फाइनल मैच के बाद बताया...

Advertisement
Gautam gambhir, ,MS Dhoni, indian team
गौतम गंभीर ने धोनी की तारीफ में बड़ी बात कह दी (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
18 सितंबर 2023 (Updated: 18 सितंबर 2023, 13:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir). इंडियन टीम के पूर्व ओपनर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. खासकर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर दिए गए बयानों को लेकर. ऐसा माना जाता है कि गंभीर अक्सर इन दोनों खिलाड़ियों की आलोचना करते हैं. लेकिन एशिया कप फाइनल (Asia cup final) मैच के बाद गंभीर ने धोनी को लेकर जो कहा है, वो सुन इंडियन क्रिकेट फैन्स खुश हो जाएंगे.

गंभीर के मुताबिक धोनी अगर नंबर-3 पर खेलते तो अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स को तोड़ चुके होते. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान कहा,

''अगर धोनी ने अपने करियर में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की होती, तो मुझे यकीन है कि वो कई वनडे रिकॉर्ड्स तोड़ सकते थे. लोग हमेशा एक कप्तान के तौर पर उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं, जो बिल्कुल सच है. लेकिन मुझे लगता है कि कप्तानी के कारण उन्होंने बल्लेबाज़ी में काफी कुर्बानी दी. वो अपने बल्ले से और भी बहुत कुछ हासिल कर सकते थे, जो उन्होंने नहीं किया. और ऐसा तब होता है जब आप कप्तान होते हैं. क्योंकि तब आप टीम को आगे रखते हैं और अपने बारे में भूल जाते हैं.''

गंभीर ने आगे कहा,

‘’उन्होंने नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाज़ी करना शुरू किया. अगर वो कप्तान नहीं होते, तो वो भारत के लिए नंबर 3 पर खेल रहे होते. और मुझे लगता है कि उन्होंने जितने रन बनाए हैं, उससे कहीं ज्यादा रन बना सकते थे और अधिक शतक भी लगा सकते थे.''

ये भी पढ़ें: सिराज विकेट पर विकेट ले रहे थे, फिर रोहित शर्मा ने क्यों नहीं करवाए पूरे ओवर?

गंभीर ने इससे पहले भी एशिया कप के एक मैच के दौरान धोनी की तारीफ की थी. गंभीर के मुताबिक रोहित शर्मा ने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके पीछे काफी हद तक वजह महेंद्र सिंह धोनी हैं. गंभीर के मुताबिक धोनी ने उनके शुरुआती संघर्ष के दौर में लगातार उनका समर्थन किया.

कैसा रहा धोनी का ODI करियर?

बात धोनी के करियर की करें तो उन्होंने 350 वनडे मुकाबले खेले. जिसमें उनके नाम 50.57 की एवरेज से कुल 10773 रन हैं. नंबर तीन पर बैटिंग की बात करें तो धोनी ने भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले. जहां उन्होंने 82.75 की औसत और 99.69 की स्ट्राइक रेट से 993 रन बनाए. इस दौरान माही ने 6 अर्धशतक और 2 शतक लगाए. और दोनों शतक एकदम ऐतिहासिक रहे. पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन और श्रीलंका के खिलाफ 183 रन.

धोनी ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा नंबर 6 पर बल्लेबाजी की. इस पोजीशन पर धोनी ने 129 मैच में कुल 4164 रन बनाए. इस पोजीशन पर धोनी का औसत 47.32 और स्ट्राइक रेट 83.82 रहा. नंबर 6 पर खेलते हुए धोनी के बल्ले से 30 अर्धशतक और 1 शतक निकला.

वीडियो: सिराज की गेंदबाजी ने इंडिया को एशिया कप चैंपियन बनाते हुए 23 साल पुराना बदला भी ले लिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement