The Lallantop
Advertisement

मेलबर्न के 'मशहूर छक्कों' के बाद हारिस-विराट मिले, फिर क्या हुआ?

वायरल है विराट-रऊफ़ की मीटिंग का वीडियो.

Advertisement
Virat Kohli, Haris Rauf, Asia Cup, INDvsPAK
कैंडी में हारिस रऊफ़ से मिले विराट कोहली (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
1 सितंबर 2023 (Updated: 1 सितंबर 2023, 20:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तक़रीबन साल भर पहले की बात है. T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान भिड़े थे. इस मैच से अगर सिर्फ़ एक चीज़ का ज़िक्र करना हो, तो वो निश्चित तौर पर उन्नीसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली का छक्का होगी. विराट ने हारिस रऊफ़ की गेंद को एफ़र्टलेस तरीके से साइट स्क्रीन के पार तैरा दिया था. और फिर अगली गेंद पर एक और छक्का मारा.

विराट की इस बैटिंग के दम पर भारत ने आखिरी गेंद पर ये मैच अपने नाम कर लिया था. इन छक्कों की खूब चर्चा हुई. और अब इसके बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने होंगे. 2 सितंबर, शनिवार को होने वाले इस मैच से पहले विराट कोहली और हारिस रऊफ़ मिले.

पल्लेकल, कैंडी में होने वाले इस मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान दोनों प्लेयर्स की मुलाकात हुई. विराट ने हारिस को देखते ही गले से लगा लिया. और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. बता दें कि इन छक्कों पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स कई दफ़ा बात कर चुके हैं. खुद हारिस ने इस पर कहा था,

'वर्ल्ड कप में जिस तरह से कोहली ने खेला था, वह उनकी क्लास है. हमें पता है कि वह किस तरह के शॉट्स खेल सकते हैं. और जिस तरह से उन्होंने वो छक्के मारे, मुझे नहीं लगता कि कोई और प्लेयर मेरी बोलिंग पर ऐसे शॉट्स खेल पाता. अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पंड्या ने वो छक्के मारे होते, मुझे दुख होता लेकिन वो कोहली के बल्ले से आए और वह एक अलग ही क्लास के प्लेयर हैं.'

बता दें कि शनिवार, 2 सितंबर को अगर मैच हुआ तो इंटरनेशनल मैच में यह विराट और हारिस की चौथी मुलाकात होगी. हालांकि हारिस 2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया टूर पर नेट बोलर भी रह चुके हैं. इंटरनेशनल मैचेज़ की बात करें तो हारिस चार मैच में एक बार भी विराट को आउट नहीं कर पाए हैं. विराट ने हारिस की 32 गेंदों पर 42 रन बनाए हैं. बता दें कि ये सारी मुलाक़ातें T20I मैच में हुई हैं. भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार वनडे मैच 2019 में खेला था. यह वनडे वर्ल्ड कप का मैच था.

वीडियो: BCCI ने Viacom18 को बेचे मीडिया राइट्स

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement