भारत-पाकिस्तान मैच नहीं, सुनील गावस्कर ने एशिया कप में किस टीम को लेकर आगाह कर दिया?
फैन्स की नजरें सबसे ज्यादा 2 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर है.
एशिया कप (Asia cup 2023) के पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नेपाल की टीम से होगा. लेकिन फैन्स की नजरें सबसे ज्यादा 2 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) के हाई वोल्टेज मुकाबले पर है. और हर तरफ इसी मैच को लेकर बातें भी हो रही है. इन दो टीम को ही फेवरेट के तौर पर भी देखा जा रहा है. हालांकि भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने फैन्स को आगाह किया है.
सुनील गावस्कर ने कहा है कि फैन्स को श्रीलंका के बारे में नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एशिया कप में हम भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर बात कर रहे हैं. लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट में है. इन तीनों देशों के बीच का मुकाबला हमेशा खास होता है.
दरअसल, श्रीलंका की टीम ने छह बार एशिया कप का खिताब जीता है, जो भारत (सात बार) के बाद सबसे ज्यादा है. श्रीलंका ने UAE में खेले गए एशिया कप के पिछले एडिशन को जीतकर भारत और पाकिस्तान दोनों को चौंका दिया था. हालांकि, तब ये टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला गया था. जबकि इस बार इस टूर्नामेंट में 50 ओवर के मुकाबले होंगे.
सुनील गावस्कर से वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दावेदार टीमों के बारे में भी सवाल किया गया. इसके बारे में उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. गावस्कर ने कहा कि उनकी दिलचस्पी केवल भारत में है, दूसरी टीमों को लेकर कोई चिंता नहीं है.
तीन बार होगा IND vs PAK?भारत और पाकिस्तान की बात करें तो दोनों टीम एशिया कप में तीन बार आमने-सामने हो सकती हैं. लेकिन इसमें कुछ पेच है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान को ग्रुप A में रखा गया है. ऐसे में दोनों टीम के बीच एक ग्रुप मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच श्रीलंका के कैंडी में होगा. अगर दोनों टीम इस ग्रुप से टॉप-2 टीम बनती हैं तो दोनों के बीच सुपर-4 का मैच खेला जाएगा. ये मैच 10 सितंबर को कोलंबो में होगा. और अगर सुपर-4 में भी ये दोनों टीम ही टॉप पर रहती हैं, तो दोनों के बीच फाइनल मैच होगा. ये मैच 17 सितंबर को कोलंबो में होगा.
IND vs PAK का रिकॉर्डभारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाइवोल्टेज मुकाबले से पहले उनका रिकॉर्ड भी जान लेते हैं. भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 17 बार भिड़ चुकी है. टीम इंडिया ने 9 जबकि पाकिस्तान ने 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. 2 मैच का नतीजा नहीं आया. वहीं एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दोनों टीम का 13 बार सामना हुआ है. भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं. जबकि एक मैच बेनतीज़ा रहा है.
वीडियो: नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर पाकिस्तानियों ने ऐसे किया रिएक्ट, अरशद नदीम ये बोले