The Lallantop
X
Advertisement

बरसो रे मेघा से लेकर, इंडियन बोलर्स की तारीफ़ शोएब अख़्तर के ये रंग देखे?

विराट और बुमराह की जमकर तारीफ़ कर गए शोएब.

Advertisement
Shoaib Akhtar, Asia Cup, INDvsPAK
शोएब अख़्तर ने भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या ट्वीट्स किए? (एपी, स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 01:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Asia Cup में India vs Pakistan मैच. रिज़र्व डे तक खिंचा. रिज़र्व डे पर भी बारिश ने खलल डाला. लेकिन मैच किसी तरह से चलता रहा. और इसी चलते-चलते घड़ी ने बजाए रात के आठ बजकर नौ मिनट. और तभी पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख़्तर का ट्वीट आया. अख़्तर लिखते हैं,

'बरसो रे मेघा मेघा.'

चार शब्दों का ये ट्वीट भारत के खिलाफ़ पाकिस्तान की हालत बताने के लिए काफ़ी था. पहले बैटर्स और फिर भारतीय बोलर्स ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी थी. और ये ट्वीट मैदान पर बारिश आना सेलिब्रेट कर रहा था. हालांकि मेघा ने शोएब की बहुत ज्यादा नहीं सुनी. नौ बजकर 20 मिनट तक गेम दोबारा शुरू हो गया.

लेकिन, इसके शुरू होने से पहले शोएब ने एक और ट्वीट किया,

'एक बार फिर से, विराट कोहली ने साबित किया कि उन्हें बेस्ट क्यों माना जाता है. क्या कमाल की पारी.'

मैच के बाद अख़्तर ने एक वीडियो डाल अपने दिल का दर्द बयां किया. एक मिनट के वीडियो में शोएब कहते हैं,

'एक मैच से पाकिस्तान को नकार नहीं सकते. भारत को बहुत-बहुत मुबारक़ हो. वो ये जीत डिज़र्व करते थे. भारत ने जैसी बैटिंग और बोलिंग की, उन्होंने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. सबसे अच्छी बात इंडिया की ये रही कि, उनकी बोलिंग ने पक्का किया कि वो पूरे एटिट्यूड के साथ आएंगे, विकेट्स लेंगे.

जल्दी आउट करेंगे. ये मेरे लिए एक पेसर के रूप में कमाल का दृश्य था. बुमराह हमेशा ही चर्चा में रहता है. बुमराह-सिराज ने बेहतरीन बोलिंग की. और कुलदीप ने भी कमाल किया.'

बात मैच की करें तो बाबर ने 10 तारीख़, रविवार को टॉस जीता था. और पहले बोलिंग का फैसला कर लिया. बीते मैच में चूके भारतीय टॉप ऑर्डर ने इस बार पाकिस्तानी बोलर्स को एकदम मौका नहीं दिया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए सौ से ज्यादा रन जोड़ डाले. और उनके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर इस शुरुआत को बेहतरीन अंजाम तक पहुंचा दिया.

दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन शतक जड़े. कोहली ने सिर्फ़ 94 गेंदों पर 122, जबकि राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रन बनाए. जबकि रोहित और शुभमन ने 56 और 58 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई. सबसे ज्यादा 27 रन फ़ख़र ज़मां ने बनाए.

जबकि आग़ा सलमान और इफ़्तिखार ने 23-23 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच विकेट निकाले. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट निकाला. पाकिस्तान के आखिरी दो विकेट रिटायर्ड आउट हुए. नसीम शाह और हारिस रऊफ़ चोट के चलते बैटिंग करने नहीं उतर पाए.

पाकिस्तान के ये दोनों प्रमुख गेंदबाजों श्रीलंका के खिलाफ़ होने वाले सुपर फ़ोर मैच में भी नहीं उतर पाएंगे. इथना ही नहीं अगर पाकिस्तान की टीम फ़ाइनल तक पहुंची, वो वहां भी इनका खेलना आसान नहीं होगा. दोनों ही प्लेयर्स को भारत के खिलाफ़ मैच में ही चोट लगी थी.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement