नेपाल के खिलाफ आसान जीत के बाद भी रोहित शर्मा नाराज, किसे सुना दिया?
मैच में आसान जीत के बावजूद भी रोहित शर्मा नाराज नजर आए. रोहित शर्मा के मुताबिक एशिया कप में इंडियन टीम को और सुधार करने की जरूरत है.
भारतीय टीम एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) के सुपर-4 में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने बारिश से बाधित अपने दूसरे लीग मैच में डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से आसान जीत हासिल की. शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) की बेहतरीन बैटिंग के बदौलत इंडियन टीम को जीत हासिल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. हालांकि, मैच में आसान जीत के बावजूद भी रोहित शर्मा नाराज नजर आए.
रोहित शर्मा के मुताबिक, एशिया कप में इंडियन टीम को और सुधार करने की जरूरत है. रोहित ने टीम की फील्डिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा,
''इस टूर्नामेंट में अब भी बहुत काम करना बाकी है. बहुत से खिलाड़ी चोट के बाद से वापसी कर रहे हैं और उन्हें लय में लौटने के लिए समय चाहिए. हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने पिछले मैच में हमें उस स्कोर तक पहुंचाने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. आज गेंदबाजी तो ठीक थी लेकिन फील्डिंग खराब थी, हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है.''
रोहित ने मैच में 59 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बावजूद इसके वो अपनी बैटिंग से खुश नहीं नजर आए. उन्होंने कहा,
"सच कहूं तो मैं अपनी पारी को लेकर खुश नहीं हूं. पारी की शुरुआत में शुरुआत में कुछ घबराहट थी, लेकिन मेरी कोशिश टीम को सुपर-4 में ले जाने की थी. मैं फ्लिक-स्वीप नहीं खेलना चाहता था. मैं उस गेंद को शॉर्ट फाइन की तरफ खेलना चाहता था, लेकिन इन दिनों बल्ले काफी अच्छे हैं. ‘’
रोहित ने आगे कहा,
IND vs NEPAL"जब हम यहां आए तो हमें पता था कि हमारी वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड कैसा होने वाला है. एशिया कप हमें बेहतर तस्वीर नहीं देने वाला था क्योंकि टीम अनाउंसमेंट से पहले हमें दो मैच ही खेलने थे. लेकिन सौभाग्य से हमें पहले मैच में बल्लेबाजी और इस मैच में गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिससे यह हमारे लिए एक कंप्लीट गेम बन गया.''
मैच के बारे में बताते चलें तो नेपाल ने पहले बैटिंग करते हुए अच्छा खेल दिखाया. नेपाल ने 48.2 ओवर में 230 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने 58 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए.
231 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 2.1 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 17 रन ही बना सकी थी कि फिर बारिश के कारण खेल रोक दिया गया. काफी समय बारिश के कारण बर्बाद हुआ. फिर डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 23 ओवरों में 145 रनों का टारगेट दिया गया. और टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 20.1 ओवर में 147 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान रोहित 74 और गिल 67 रन बनाकर नाबाद लौटे. सुपर-4 में अब इंडियन टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. ये मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा.
वीडियो: गौतम गंभीर का गंदा इशारा दिखाने का ये कारण बता रहे हैं!