The Lallantop
Advertisement

एशिया कप पर जय शाह के बयान पर ये पाक क्रिकेटर बोला- 'हमें हुक्म नहीं दे सकता इंडिया'

जय शाह पर भड़कते हुए ये बात कह दी.

Advertisement
Jay Shah Asia Cup 2023
जय शाह
pic
गरिमा भारद्वाज
22 अक्तूबर 2022 (Updated: 22 अक्तूबर 2022, 15:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान ना भेजने वाला BCCI सेक्रेटरी जय शाह का बयान तूल पकड़ता जा रहा है. PCB की तरफ से आई ऑफिशयल स्टेटमेंट और अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बयान के बीच अब वसीम अकरम ने भी बयान दिया है. वसीम अकरम का कहना है कि इंडिया, पाकिस्तान को हुक्म नहीं दे सकता. 

वसीम ने साथ ही कहा कि अगर जय शाह को इससे आपत्ति थी तो उनको PCB के अध्यक्ष रमीज़ राजा से पर्सनली बात करनी चाहिए थी. पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल-ए-स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, 

‘बड़ी जबरदस्त स्टेटमेंट दी है क्रिकेट बोर्ड ने. इंडिया हुक्म नहीं दे सकता कि पाकिस्तान कैसे क्रिकेट खेले. और पाकिस्तान में कोई क्रिकेट टूर्नामेंट भी 10-15 साल बाद होने जा रही है. मैं एक पूर्व क्रिकेटर हूं, स्पोर्ट्सपर्सन हूं. मुझे नहीं पता की राजनीतिक मोर्च पर क्या हो रहा है. लेकिन लोगों का आपसी संपर्क जरूरी है. 

अगर आपको कुछ कहना ही था जय शाह साहब, तो आप कम से कम हमारे चैयरमेन को फोन करते. एशियन काउंसिल की मीटिंग बिठाते. आप अपने आइडिया देते, उस पर बात होती. आप सिर्फ खड़े होकर ये नहीं कह सकते कि हम ट्रेवल नहीं कर रहे. जबकि पूरे काउंसिल ने पाकिस्तान में एशिया कप के आयोजन का फैसला किया है.’ 

#बवाल कहां से शुरू हुआ?

दरअसल, BCCI की सालाना जनरल मीटिंग के बाद ये खबर सामने आई थी कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट जय शाह ने कहा था कि 2023 में होने वाला एशिया कप पाकिस्तान की जगह किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा सकता है.

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने BCCI की एनुअल मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा था,

'एशिया कप 2023 एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. मैं ये बात बतौर ACC प्रेसिडेंट कह रहा हूं. हम वहां (पाकिस्तान) नहीं जा सकते, और वो यहां (भारत) नहीं आ सकते. पहले भी ऐसा हो चुका है, एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेला गया है.'

इसके बयान के कुछ समय बाद PCB ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, 

‘इस तरह का बयान एशियाई और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कम्युनिटी को विभाजित करने का प्रयास है. ऐसा बयान पाकिस्तान के 2023 ICC क्रिकेट विश्वकप को भारत में हिस्सा लेने को भी प्रभावित कर सकता है, साथ ही 2024 से 2031 के बीच भारत में होने वाले ICC के इवेंट्स में भी पाकिस्तान के शामिल होने को प्रभावित कर सकता है.

ACC प्रेसिडेंट के इस बयान पर अब तक PCB को ACC की तरफ से कोई भी आधिकारिक संचार या स्पष्टीकरण नहीं मिला है. PCB, एशियाई क्रिकेट काउंसिल से इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामले पर चर्चा के लिए जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक बुलाने का अनुरोध करता है.’

फिलहाल, एशिया कप पाकिस्तान में होगा या नहीं इस बार पर अभी संशय बना हुआ है.

T20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्ट इंडीज़ की हार के असली विलेन ये लोग है!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement