The Lallantop
X
Advertisement

कोहली-राहुल पर रोहित की ये बातें फ़ैन्स का दिल जीत लेंगी!

PAK को हरा, सबसे पहले किसे थैंक्यू बोल गए रोहित?

Advertisement
Rohit Sharma, Asia Cup, INDvsPAK
रोहित शर्मा ने विराट-राहुल की बहुत तारीफ़ की (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 02:03 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा. टीम इंडिया के कप्तान. रोहित की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ी हार दी. कोलंबो में हुए Asia Cup 2023 के मैच में भारत 228 रन से जीता. इस जीत से खुश रोहित ने ग्राउंड्समेन के साथ विराट, राहुल और बुमराह की खूब तारीफ़ की.

रोहित बोले,

‘हम बस मैदान में जाकर, खेलना चाहते थे. बहुत बंदों को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. मैच बस ग्राउंड्समेन की कड़ी मेहनत के चलते संभव हो पाया. मुझे पता है कि ग्राउंड को कवर करना और फिर कवर्स हटाना, कितना मुश्किल होता है. पूरी टीम की ओर से मैं उनका धन्यवाद अदा करना चाहूंगा.’

रोहित ने अपनी टीम की बैटिंग की तारीफ़ भी की. वह बोले,

'कमाल की परफ़ॉर्मेंस, कल से ही. जब हमने शुरुआत की, हमें पता था कि विकेट अच्छा है और हमें बारिश के साथ एडजस्ट करना होगा. दोनों अनुभवी बंदों (कोहली और राहुल) के बारे में हमें पता था कि उन्हें जमने में थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन जमने के बाद वह धुलाई कर सकते हैं.'

मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक कमाल का स्पेल डाला. इसकी तारीफ़ करते हुए रोहित बोले,

'अच्छा लगा, उन्होंने गेंद को दोनों तरफ़ स्विंग कराया. उन्होंने पिछले 8-10 महीनों में बहुत कड़ी मेहनत की है. बुमराह सिर्फ़ 27 साल के हैं, उनके लिए गेम्स मिस करना आइडल तो नहीं है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बोलिंग की, वो दिखाता है कि वह क्या हैं.'

रोहित ने इस मैच के पॉजिटिव्स गिनाते हुए विराट और राहुल की और तारीफ़ की. वह बोले,

'जिस तरह से हमने बैटिंग की, ओपनर्स और फिर विराट और केएल के रूप में बहुत सारे पॉजिटिव्स थे. विराट की इनिंग्स बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ी. और फिर केएल, चोट से वापस आना और फिर टॉस से पांच मिनट पहले पता चलना कि आप खेल रहे हैं. उसके बाद ऐसी बैटिंग, ये प्लेयर का माइंडसेट दिखाता है.'

बात मैच की करें तो रविवार, 10 सितंबर को बाबर आज़म ने टॉस जीता. भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. उनका ये फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हुआ. कप्तान रोहित ने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए ही 100 से ज्यादा रन जोड़ डाले.

हालांकि संडे को बारिश के चलते 24.1 ओवर्स का ही गेम हो पाया. जिसके बाद, सोमवार, 11 सितंबर को जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तानी बोलर्स की जमकर ख़बर ली. कोहली ने सिर्फ़ 94 गेंदों पर 122 रन बना डाले. जबकि राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली. भारत ने पचास ओवर्स में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए.

जवाब में पाकिस्तानी की पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई. भारत ने मैच 228 रन से जीत लिए. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा, पांच विकेट निकाले. जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट निकाला.

यह भी पढ़ें: बरसो रे मेघा से लेकर, इंडियन बोलर्स की तारीफ़ शोएब अख़्तर के ये रंग देखे?

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के 5 विकेट लिए तो लोग बागेश्वर बाबा को क्यों याद करने लगे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement