मुंबई इंडियंस के खिलाफ अशोक डिंडा ने आखिरी ओवर फेंका. उस ओवर में कुल 30 रन आए.आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा आखिरी ओवर. हार्दिक पांड्या 19वां ओवर खतम होने तक7 रन पर खेल रहे थे. डिंडा की अगली 3 गेंदों पर लगातार 3 चाके मारे. चौथी गेंद परएक चौका मारा, पांचवीं गेंद अपर फिर से एक छक्का लगाया. 28 रन ऐसे ही आ गए. बाकी 2रन, एक वाइड और एक सिंगल से आया. अशोक डिंडा ने अलग-अलग लेंथ से गेंदबाजी करने कीकोशिश की लेकिन कुछ काम नहीं आया. मुंबई का स्कोर रन रेट के हिसाब से 162 तक जातादिख रहा था लेकिन इस ओवर के 30 रनों की बदौलत फ़ाइनल स्कोर 184 पहुंचा. अच्छी बात येरही कि पुणे मैच जीत गया. वरना हार की बड़ी ज़िम्मेदारी डिंडा के ही सर पर आती. वैसेसोशल मीडिया पर उन्हें नहीं बख्शा गया. जावेद अख्तर की शायरी 'तो ज़िन्दा हो तुम' कीतर्ज़ पर कहा जाने लगा, "आईपीएल में बेताहाशा पिट रहे हो, तो डिंडा हो तुम."--------------------------------------------------------------------------------2. डेविड हसी - 27 रनकिंग्स XI पंजाब वर्सेज़ मुंबई इंडियंस. मुंबई. आईपीएल 2013इस बार फिर से मुंबई की टीम सामने थी जब आखिरी ओवर में तसला भर के रन आये. पारी के19 ओवरों में मुंबई का स्कोर 147 पर 3 था. तब किंग्स XI पंजाब के कप्तान डेविड हसीआखिरी ओवर पर गेंदबाजी करने आए. बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने इस ओवर में 27 रनजड़ दिए. जिसमें 3 छक्के थे. मुंबई ने ये मैच 4 रनों से जीता.--------------------------------------------------------------------------------3. राहुल शुक्ला- 27 रनरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज़ दिल्ली डेयरडेविल्स. बेंगलुरु. आईपीएल 2014इमेज: BCCIझारखंड के राहुल शुक्ला ने आईपीएल में तब तक महज 7 मैच ही खेले थे. रॉयल चैलेंजर्सबैंगलोर की पारी के आखिरी ओवर में क्रीज़ पर युवराज सिंह थे. युवराज ने उस ओवर में 4छक्कों के साथ 27 रन बनाए. इसमें 1 वाइड और 1 नो-बॉल भी थी. शुक्ला ने इसके बादआईपीएल में खाली एक और मैच खेला.--------------------------------------------------------------------------------4. अशोक डिंडा- 26 रनपुणे वॉरियर्स वर्सेज़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. पुणे. आईपीएल 2013इमेज: IPLडिंडा ने अपने आईपीएल करियर में 20वां ओवर 20 बार ड़ाला है. इसमें उन्होंने 13.6 कीइकॉनमी रेट के साथ 272 रन दिए हैं. आईपीएल 2013 के इस मैच में रॉयल चैलेंजर्सबैंगलोर की तरफ से एबी डिविलियर्स पिच पर मौजूद थे. कहां वो ओवर की शुरूआत में महज24 रनों पर थे, और कहां मैच खत्म होने के बाद वो हाफ़-सेंचुरी लगा चुके थे. अशोकडिंडा ने अपने इस ओवर में 26 रन दिए.-------------------------------------------------------------------------------- 5. अशोक डिंडा- 26 रनदिल्ली डेयरडेविल्स वर्सेज़ पुणे वॉरियर्स. मुंबई. आईपीएल 2011 इमेज: IPLइस इन-फ़ेमस लिस्ट में अशोक डिंडा का नाम पांच बार आता है. 60%. इस मैच में पुणेवॉरियर्स ने धमाल मचा दिया था. इसमें भी कॉमन फैक्टर डिंडा ही थे. सामने युवराजसिंह. बेहतरीन पारी. युवराज की उस धांसू इनिंग्स का क्रेडिट डिंडा को जाता है. एकके बाद एक स्लोवर बाउंसर फेंकी जा रही थीं और युवराज सिंह उन्हें बाउंड्री पार भेजरहे थे. बीच में कुछ एक वाइड्स. ओवर का सार - 26 रन.--------------------------------------------------------------------------------ये भी पढ़ें:डियर पीटरसन, धोनी से पंगा लेने से पहले दस बार सोचनाबीच मैच में अम्पायर को धोनी ने किया ट्रोलIPL में सबसे बड़ी वापसी युवराज नहीं, किसी और ने की हैधोनी वो बाप है, जिसने बच्चे की साइकिल छोड़ दी है और गुमान से खड़ा हैIPL से अश्विन के बाहर होने की असली वजह ये है‘दिल किया स्टंप उखाड़ लूं और कोहली के शरीर में घोंप दूं’जब सचिन ने मोहाली में अफ्रीदी का घमंड तोड़ा था, फ़ाइनल स्कोर 8-0