अरशद नदीम ने दिया देश को तोहफ़ा, बदले में पाकिस्तान सरकार से उन्हें क्या मिला?
अरशद नदीम ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस का तोहफ़ा दे दिया है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स में जीते गोल्ड को अपने देश को डेडिकेट किया है. इधर उनसे खुश सरकार ने भी अरशद के लिए तमाम घोषणाएं की हैं. क्या-क्या मिला?
अरशद नदीम. पाकिस्तान के ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट. अरशद ने 8 अगस्त की देर रात इतिहास रच दिया. अरशद पाकिस्तान के लिए पर्सनल गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. और ओलंपिक्स में पाकिस्तान को इन्होंने 32 साल बाद कोई मेडल भी दिलाया. सोने पर सुहागा ये रहा कि अरशद ने 92.97 मीटर के साथ गोल्ड मेडल जीता. अब इस मेडल को जीत, सारी बधाइयां बटोरने के बाद अरशद ने भी रिएक्ट किया है. और साथ में ये भी बताया कि वो पाकिस्तान को आजादी के दिन क्या तोहफ़ा देने वाले हैं.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर अरशद ने एक पोस्ट किया. और उधर ये सारी बातें की. अरशद ने लिखा,
'सबसे पहले, इस बड़ी सफलता के लिए मैं अल्लाह का शुक्रिया करता हूं. मेरे परिवार की प्रार्थना, पूरे देश की प्रार्थना और खास तौर पर, मेरे कोच मिस्टर सलमान इकबाल बट के अथक प्रयास और डॉक्टर अली शेर बाज़वा के सपोर्ट से, मैंने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं. आप सभी का शुक्रिया.'
इसके बाद पाकिस्तान को आज़ादी के तोहफ़े के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा,
'अंत में, यह गोल्ड स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरी ओर से पूरे देश को एक तोहफ़ा है'.
ये भी पढ़ें - Arshad Nadeem Story दस साल एक जैवलिन से प्रैक्टिस, टूटा तो मांगी मदद की 'भीख'... अब बने ओलंपिक्स चैंपियन!
आपको बताएं, अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो कर ओलंपिक्स का रिकॉर्ड भी बनाया. उनसे पहले कोई जैवलीन थ्रोअर इतनी दूर भाला नहीं फेंक पाया था. पिछला रिकॉर्ड नॉर्वे के आंद्रियाज़ थॉरकिलसन के नाम था. उन्होंने बीजिंग ओलंपिक्स में 90.57 मीटर का थ्रो किया था. इस ओलंपिक्स में अरशद के गोल्ड के बाद सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा के नाम रहा. नीरज का बेस्ट थ्रो 89.45 का था.
अरशद पर वापस लौटें तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स जैवलिन के फाइनल में पहुंचने के बाद भी X पर पोस्ट किया था. तब उन्होंने लिखा था,
'ऊपर वाले की इच्छा और पूरे देश की प्रार्थना से, मैं पेरिस ओलंपिक्स 2024 के फाइनल में पहुंच गया हूं. मुझे यकीन है कि 8 अगस्त को पाकिस्तानी समयानुसार, रात 11.25 बजे होने वाले फाइनल के दौरान भी आप मेरे लिए और ज्यादा प्रार्थना करेंगे. मैं मेडल जीतने की पूरी कोशिश करूंगा और पूरे देश को गौरवान्वित करूंगा.'
फाइनल मैच के दिन अरशद की कोशिश कामयाब हो गई. उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने के साथ ओलंपिक्स रिकॉर्ड भी बनाया. और इस कमाल के कारनामे के बाद उनको पूरे देश से बधाइयां मिली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने X पर उनके लिए लिखा,
'ब्रावो अरशद. हिस्ट्री बना दी. पाकिस्तान का पहला ओलंपिक्स पुरुष जैवलिन चैंपियन, अरशद नदीम. अरशद पेरिस 2024 से घर ऐतिहासिक गोल्ड मेडल लेकर आ रहे हैं. नौजवान, आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.'
सिंध सरकार और वहां के गवर्नर ने अरशद के लिए प्राइज़ मनी का भी ऐलान कर दिया है. इन टोटल अरशद को छह करोड़ पाकिस्तानी रुपये मिलने वाले हैं. जो कि भारतीय करंसी के अनुसार, 1,53,66,058 रुपये होंगे. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल PTV न्यूज़ के अनुसार पांच करोड़ पाकिस्तानी रुपये सिंध सरकार देने वाली है. और एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये देने का ऐलान सिंध के गवर्नर ने X पर किया. और PTV न्यूज़ पर ही, कराची के मेयर मुर्तज़ा वहाब ने ऐलान किया कि कराची में अरशद नदीम के नाम पर स्पोर्ट्स एकेडमी खोली जाएगी. अब अंत में आपको ये भी बता दें कि अरशद और नीरज के बाद, ब्रॉन्ज़ मेडल ग्रनाडा के एंडरसन पीटर्स को मिला.
वीडियो: पाकिस्तान को गोल्ड मेडल दिलाने वाले अरशद नदीम की पूरी कहानी जान लीजिए