अंशुल जुबली ने सुनाया वो क़िस्सा जब उनको लोकल डॉन ने मारने की धमकी दे दी!
अंशुल जुबली, भारतीय MMA फाइटर रोड टू UFC में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
अंशुल जुबली. भारतीय MMA फाइटर रोड टू UFC में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जहां उनका आखिरी मुकाबला जेका सारागिह से होगा. जेका की पिछली दो फाइट हिंसक थीं और अंशुल चुनौती के लिए तैयार हैं. लल्लनटॉप स्पोर्ट्स ने विशेष रूप से अंशुल से उनकी लड़ाई और उनके गेम प्लान के बारे में बात की. और कैसे वह बड़े मैच की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने हमें यह भी बताया कि उन्हें रोडीज़ में रहने और डब्ल्यूडब्ल्यूई और अन्य में अपने भविष्य की योजना के बारे में बताया गया था. देखिए वीडियो.