The Lallantop
X
Advertisement

फैन ने डेट के लिए मांगे अमित मिश्रा से पैसे, पूर्व लेग स्पिनर ने तुरंत कर दिए पैसे ट्रांसफर!

अमित मिश्रा शानदार कैच के लिए रैना को बधाई दे रहे थे.

Advertisement
Amit Mishra, Suresh Raina, Twitter
अमित मिश्रा (File)
pic
रविराज भारद्वाज
29 सितंबर 2022 (Updated: 29 सितंबर 2022, 16:34 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के सेमीफाइनल मुकाबले में सुरेश रैना ने एक शानदार कैच पकड़ा. क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक माने जाने वाले रैना ने ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के खिलाफ कमाल का कैच लपका. रैना के इस कैच को देखकर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) काफी प्रभावित हुए. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए रैना को इस शानदार कैच के लिए बधाई दी. लेकिन अमित मिश्रा के बधाई संदेश पर एक फैन ने अजीबो-गरीब मांग कर दी. जिसे पूर्व भारतीय लेग स्पिनर ने पूरा भी कर दिया. 

इंडिया लेजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में रैना ने बेन डंक का बेहतरीन कैच पकड़ा. इंडिया लेजेंड्स की तरफ से 16वां ओवर अभिमन्यु मिथुन डाल रहे थे. उनके ओवर की आखिरी गेंद पर बेन डंक ने बैकवर्ड पॉइंट बाउंड्री की तरफ शॉट खेला. जिसे पॉइंट पर मौजूद सुरेश रैना ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए लपक लिया. कैच पकड़ते ही सचिन तेंडुलकर समेत कई खिलाड़ियों ने रैना को इस शानदार फील्डिंग के लिए बधाई दी. रैना के इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

#Amit Mishra ने की Raina की तारीफ

अपने इंटरनेशनल करियर में रैना ने वैसे तो कई बार कमाल के कैच लपके हैं. लेकिन क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहने के बाद रैना के द्वारा लिया गया कैच बेहद शानदार था. जिसके बाद इस कैच की तारीफ़ करते हुए अमित मिश्रा ने ट्वीट किया,

‘भाई रैना, क्या मैं आपसे टाइम मशीन उधार ले सकता हूं. आपको पुराने दिन की तरह फील्डिंग करते देख काफी खुशी हो रही है.’

#Amit Mishra से की अजीब डिमांड!

मिश्रा ने जैसे ही ये ट्वीट किया, वैसे ही कमेंट्स में एक यूज़र ने अमित मिश्रा से अजीबो-गरीब डिमांड कर दी. MSDIAN adi  नाम के ट्विटर यूजर ने अमित मिश्रा से अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए 300 रुपये देने की गुज़ारिश की. उसने ट्वीट किया

‘सर 300 रुपये Gpay कर दो, गर्लफ्रेंड को घुमाने लेकर जाना है.’

जिसके बाद Biharishaheb नाम के यूज़र ने उससे UPI नंबर मांगा. ट्विटर यूज़र ने जैसे ही अपना UPI शेयर किया, वैसे ही अमित मिश्रा ने उसके अकाउंट में 500 रुपये ट्रान्सफर कर दिये और लिखा,

‘डेट के लिए ऑल द बेस्ट’

500 रुपये शेयर करने के बाद अमित मिश्रा ने शेयर किए गए रुपये का एक स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया. एक फैन की इस तरह से मदद करने के बाद सोशल मीडिया पर अमित मिश्रा को ट्विटर यूजर्स से खूब तारीफ़ मिल रही है.

संजू सैमसन को टीम इंडिया में आने से पहले क्या करना होगा श्रीसंत ने बताया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement