The Lallantop
Advertisement

''वो रेयर टैलेंट हैं, जो कभी-कभी...'' दिग्गज क्रिकेटर की ये बात हार्दिक पंड्या बिल्कुल नहीं सुनना चाहेंगे!

हार्दिक पंड्या चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं. इसको लेकर अजेय जडेजा ने तंज कसते हुए कहा है कि हार्दिक पंड्या रेयर टैलेंट हैं.

Advertisement
hardik pandya, injury, ajay jadeja
चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए थे हार्दिक (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
5 दिसंबर 2023 (Published: 12:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya). टखने में लगी चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. अभी तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने इंडियन ऑलराउंडर के ऊपर तंज कसा है.

अजय जडेजा से हार्दिक पंड्या को इंडियन टीम का फ्यूचर कप्तान बनाए जाने पर सवाल पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने स्पोर्ट्स तक से कहा,

"हार्दिक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर कभी-कभी ही दिखाई देते हैं. आप मतलब नहीं समझे. वो जितना रेयर टैलेंट है, उतना ही रेयर मैदान पर भी दिखते हैं. वो बहुत ही रेयर हैं.''

दरअसल, हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में चोट लग गई थी. वो बॉलिंग करने के दौरान गेंद रोकने की कोशिश में गिर गए थे, और फिर उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. इसके बाद उनकी चोट को लेकर अपडेट्स आते रहे, और आखिरकार ACL इंजरी का कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. इसके अलावा हार्दिक वर्ल्ड कप के ठीक बाद हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज़ में भी नहीं खेल पाए थे. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज़ में भी वो टीम के साथ नहीं होंगे.

इससे पहले भी हार्दिक पंड्या पीठ की चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे. वो जब खेल भी रहे थे, तो बॉलिंग से दूर रह रहे थे. चोट से उबरने के बाद उन्होंने IPL 2023 के दौरान वापसी की थी. इसके बाद वो टीम का हिस्सा बने थे.

ये भी पढ़ें: ईशान किशन को मौके ना मिलने पर जडेजा ने जो कहा, फैन्स भी सहमत होंगे!

इसके साथ ही अजय जडेजा ने ईशान किशन को बेंच पर बिठाए जाने पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा,

''वर्ल्ड कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हुई. ईशान किशन को तीन मैच खिलाकर घर भेज दिया गया. क्या वो सचमुच तीन मैचों के बाद इतना थक गया था कि उन्हें आराम की ज़रूरत हो गई थी?  पिछले दो साल में उन्होंने कितने मैच खेले हैं? दरअसल, भारतीय क्रिकेट की यह समस्या आज की नहीं, बहुत पुरानी है कि हम खिलाड़ियों को सेलेक्ट नहीं बल्कि उन्हें रिजेक्ट करते हैं.''

ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी टीम में जगह मिली है. देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट इस बार उन्हें कितने मौके देती है. 

वीडियो: अर्शदीप सिंह का आखिरी ओवर देख PBKS ने शाहीन को ट्रोल कर दिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement