The Lallantop
X
Advertisement

दिल्ली सच में दिलवालों... राशिद का ट्वीट इंडियन फ़ैन्स का दिल जीत लेगा!

राशिद की टीम दिल्ली वालों से बहुत खुश है.

Advertisement
Rashid Khan, AFGvsENG, World Cup
राशिद ने प्यार के लिए दिल्ली वालों को कहा शुक्रिया (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
16 अक्तूबर 2023 (Published: 14:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया. दिल्ली में हुए AFGvsENG मैच के दौरान अफ़ग़ान प्लेयर्स को खूब सपोर्ट मिला. टीम के स्टार प्लेयर राशिद खान ने अब इस सपोर्ट के लिए दिल्ली वालों को शुक्रिया कहा है. राशिद ने मैच की अगली सुबह, 16 अक्टूबर सोमवार को X पर पोस्ट किया,

'दिल्ली सच में दिलवालों की है. स्टेडियम में हमें सपोर्ट कर, हमारा हौसला बढ़ाने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया. और पूरी दुनिया में फैले हमारे फ़ैन्स, आपके प्यार के लिए धन्यवाद.'

इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ़ बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने डिफ़ेंडिंग वर्ल्ड चैंपियंस को 69 रन से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत हासिल की. इस दौरान कुख्यात पेसर नवीन उल हक़ के लिए भी खूब तालियां बजीं. इन तालियों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. नवीन की IPL फ़्रैंचाइज़ लखनऊ सुपरजाएंट्स ने भी यह वीडियो शेयर किया.

फ़ैन्स ने नवीन के साथ क्राउड के इस व्यवहार पर खूब रिएक्ट किया. एक यूज़र ने नवीन की फ़ोटो के साथ लिखा,

'दिल्ली के लोग नवीन उल हक़ को चियर कर रहे हैं.'

इस पोस्ट के नीचे जवाब देते हुए एक यूजर लिखता है,

'किंग के दोस्त दिल्ली के मेहमान और अतिथि देवो भव.'

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

'किंग कोहली इफ़ेक्ट'

एक और यूजर ने पोस्ट किया,

'आम बनाम चीकू खत्म होने के बाद, अब उसे भारतीय लोगों का प्यार मिलेगा.'

एक यूजर लिखती हैं,

'कोहली ने माफ़ किया, मतलब पूरी इंडिया ने माफ़ कर दिया.'

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. और उनका ये फैसला शुरुआती ओवर्स में ही ग़लत साबित हो गया. रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़ादरान ने पहले विकेट के लिए 114 रन की पार्टनरशिप कर डाली. गुरबाज़ ने तो इस वनडे मैच में T20 जैसा खेल दिखा डाला. उन्होंने 57 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के मार 80 रन कूटे.

हालांकि ज़ादरान के बाद टीम को लगातार झटके लगे. ज़ादरान 28 रन बनाकर आउट हुए. बीच में इकराम अलिखिल ने 58 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचने में मदद की. उन्होंने 58 रन बनाए. राशिद ख़ान और मुजीब-उर-रहमान ने 23 और 28 रन की पारियां खेलीं. अफ़ग़ानिस्तान ने अपने पचास ओवर्स भी पूरे नहीं खेले. उन्होंने 49.5 ओवर्स में 284 रन बनाए.

285 के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड का पहला विकेट शुरू में ही गिर गया. फ़ज़लहक़ फारूकी ने दूसरे ओवर में ही जॉनी बेयरस्टो को निपटा दिया. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों में मानो पविलियन लौटने की होड़ लग गई. मुजीब ने 10 ओवर में 51 रन देकर तीन अहम विकेट्स चटकाए. उन्होंने जो रूट, हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स के विकेट्स लिए.

मुजीब को साथ मिला पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी और राशिद खान का. नबी ने 2.7 की इकॉनमी से छह ओवर में 16 रन देकर दो विकेट झटके. बाक़ी का काम राशिद खान ने कर दिया. 9.3 ओवर्स में 37 रन और तीन विकेट. हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 66 रन की पारी खेली.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement