The Lallantop
X
Advertisement

पाकिस्तान में जन्मे पेसर ने डाली इतनी बड़ी नो-बॉल कि लोग बोले- 'आमिर को भी शर्म...'

Hazrat Bilal ने अबू धाबी T10 लीग में बहुत बड़ी नो बॉल डाली है. जिसको लेकर फैन्स के साथ-साथ डेविड वॉर्नर का भी रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement
Hazrat Bilal,  Abu Dhabi T10 League, no ball
हजरत बिलाल की नो बॉल को लेकर उठ रहे सवाल (फोटो: सोशल मीडिया
pic
रविराज भारद्वाज
23 नवंबर 2024 (Updated: 23 नवंबर 2024, 15:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का वो ऐतिहासिक 'नो बॉल' आपको याद ही होगा. उन्होंने साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर 'बहुत बड़ी' नो बॉल (No Ball) डाली थी. जिसके बाद वो मैच फिक्सिंग में फंसे थे. अब पाकिस्तान में ही जन्मे पेसर एक ऐसा नो बॉल डाली है, जिसे देख आप आमिर के उस नो बॉल को भूल सकते हैं. बॉलर का नाम है, हजरत बिलाल (Hazrat Bilal's No Ball). जो UAE के लिए क्रिकेट खेलते हैं.

बिलाल ने ये कांड किया है संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा रही अबू धाबी T10 लीग में. जहां सैम्प आर्मी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीमें आमने-सामने थीं. बिलाल सैम्प आर्मी की तरफ से मैच खेल रहे थे. वो  सैम्प आर्मी की तरफ से चौथा ओवर डालने आए. तब न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम का स्कोर दो विकेट खोकर 32 रन था. टीम 136 रन का टारगेट चेज कर रहे थे. पूरा बवाल हुआ ओवर के पांचवीं बॉल को लेकर. जब उन्होंने ओवर स्टेप किया और अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया. तब तक ये नॉर्मल नो बॉल लग रही थी. लेकिन जब स्क्रीन पर रिप्ले दिखाया गया, उसे देख फैन्स के साथ-साथ कप्तान फाफ डु प्लेसी भी हैरान रह गए.

उनकी इस नो बॉल पर फैन्स के साथ-साथ दिग्गज ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का भी रिएक्शन सामने आया है. वॉर्नर ने इस नो बॉल का वीडियो शेयर कर लिखा,

'The अबुधाबीटी10 लीग...क्या यह एक फ्री हिट था??'

वहीं फैन्स ने इस नो बॉल को लेकर तरह-तरह का रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा,

“इस बॉलर ने मोहम्मद आमिर को भी पीछे छोड़ दिया.”

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह से बेहतर बोलर, जिसने अपना आखिरी ओवर 110 साल पहले डाला था!

एक और यूजर ने लिखा,

“यह साफ़ तौर पर चीटिंग है. उसे बाहर किया जाना चाहिए. ये लोग क्रिकेट खेलने लायक नहीं हैं. (हजरत बिलाल और आमिर)"

एक और यूजर ने लिखा,

“मोहम्मद आमिर को भी थोड़ी शर्म आई थी.”

एक अन्य यूजर ने लिखा,

“लगता है,  मैच फिक्स है. वरना कोई भी गेंदबाज इतनी बड़ी नो बॉल नहीं डालता.”

बताते चलें कि हजरत बिलाल ने इस मैच में महज एक ओवर ही डाला. जिसमें उन्होंने 9 रन खर्च किए. पाकिस्तान में जन्मे बिलाल ने UAE के लिए सात वनडे मैच खेला है, जिसमें उनके नाम कुल 8 विकेट रहे हैं. मैच की बात करें तो सैम्प आर्मी की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 135 रन बनाए थे.  जिसके जवाब में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी.

वीडियो: भारत-पाकिस्तान को बैन कर दो... चैंपियंस ट्रॉफी बवाल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement