The Lallantop
Advertisement

हर्षित राणा इंडियन स्क्वॉड में, असिस्टेंट कोच ने मीडिया से क्या कहा?

रिपोर्ट्स आई थीं कि वानखेडे टेस्ट से पहले पेसर हर्षित राणा टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. और अब इस मसले पर टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का बयान भी आया है. नायर ने साथ में वानखेडे की पिच पर भी बात की.

Advertisement
Harshit Rana
हर्षित राणा इंडियन स्क्वॉड से नहीं जुड़े हैं (PTI)
pic
सूरज पांडेय
30 अक्तूबर 2024 (Updated: 30 अक्तूबर 2024, 15:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हर्षित राणा टीम इंडिया की स्क्वॉड से नहीं जुड़े हैं. जी हां, टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने कंफ़र्म कर दिया है कि हर्षित को वानखेडे टेस्ट की इंडियन स्क्वॉड में नहीं शामिल किया गया है. इससे पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि हर्षित इस टेस्ट की स्क्वॉड में जुड़ चुके हैं. और शायद मुंबई टेस्ट से अपना डेब्यू भी कर लेंगे.

लेकिन अब नायर के इस बयान के बाद हर्षित का डेब्यू होता नहीं दिख रहा है. नायर ने टेस्ट से पहले स्पष्ट कहा कि भारत ने पुणे में 113 रन से हारी स्क्वॉड ही रिटेन की है. यही लोग 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज़ हारे थे. नायर ने मैच से पहले प्रेस-कॉन्फ़्रेंस में कहा,

'स्क्वॉड में कोई नहीं जुड़ा है. हर हफ्ता महत्वपूर्ण है, हर दिन महत्वपूर्ण है. हम WTC Final की सोच में ज्यादा परेशान नहीं हैं. हम इस मैच पर फ़ोकस करना चाहते हैं.'

यह भी पढ़ें: धोनी, जडेजा के साथ होंगे ये... CSK ने बता दी रिटेंशन लिस्ट?

बता दें कि राणा पहले भी इस टीम से रिज़र्व प्लेयर के रूप में जुड़े रहे थे. लेकिन दिल्ली और असम के बीच हुए रणजी मैच के लिए दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था. राणा ने इस रणजी मैच की पहली पारी में 19.3 ओवर्स फेंक, पांच विकेट निकाले. और फिर दूसरी पारी में 11 ओवर्स बोलिंग कर दो विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में उन्होंने बल्ले से भी बढ़िया प्रदर्शन किया था.

राणा की 59 रन की पारी के दम पर दिल्ली ने पहली पारी में लीड ली थी. दिल्ली के हेड कोच सरनदीप सिंह के मुताबिक वह अब टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं. सरनदीप ने PTI से बात करते हुए कहा था,

'वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. वह एक पॉजिटिव बंदे हैं, उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं. वह हाईएस्ट लेवल के लिए तैयार हैं. उन्होंने दिल्ली के लिए बेहतरीन बोलिंग की, वह हमेशा विकेट्स की तलाश में रहते हैं. हर्षित एक हैंडी ऑल-राउंडर हैं. वह लंबे स्पेल्स डाल सकते हैं. उम्मीद करता हूं कि वह ऑस्ट्रेलिया में अच्छा करेंगे.'

रिपोर्ट्स आई थीं कि राणा बुधवार, 30 अक्टूबर को मुंबई में टीम से जुड़ेंगे. हालांकि ये स्पष्ट नहीं था कि वह रिज़र्व या फिर टीम के सदस्य के रूप में ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे. ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले, पेसर्स का वर्कलोड मैनेज करने के चलते कहा जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. इसी के चलते दावा था कि राणा टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. बुमराह के बारे में बात करते हुए नायर ने कहा,

'बुमराह ने बहुत ज्यादा बोलिंग नहीं की है. उन्हें खूब आराम मिला है. वह हमारे लिए बहुत जरूरी हैं और वर्कलोड हमेशा हमारे दिमाग में रहता है.'

नायर ने वानखेडे की पिच पर भी बात की. उन्होंने इशारा किया कि पिच सुबह के वक्त सीमर्स को मदद करेगी. नायर बोले,

'सुबह में स्विंग और सीम रहेगी. वानखेडे में पेसर्स को मजा तो आता ही है.'

इंडियन एक्सप्रेस का दावा है कि वानखेडे टेस्ट में टीम मैनेजमेंट ने रैंक टर्नर की मांग की है. ये लोग चाहते हैं कि पिच पहले दिन से टर्न करे. अब देखने वाली बात होगी कि ये पिच सच में रैंक टर्नर होगी, या फिर शुरुआती सेशन में पेसर्स को भी मदद मिलेगी.

वीडियो: इंडिया-बांग्लादेश मैच में हर्षित राणा की सौम्य सरकार से लड़ाई हो गई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement