The Lallantop
Advertisement

रोहित शर्मा की जगह क्यों मुंबई के कप्तान बने हार्दिक पंड्या? एबी डी विलियर्स ने बड़ी बात बताई

रोहित शर्मा की जगह Hardik Pandya को मुंबई का कप्तान बनाए जाने को एबी डीविलियर्स ने सही फैसला बताया है.

Advertisement
Hardik pandya, Mumbai Indians, IPL
रोहित शर्मा की जगह हार्दिक बने मुंबई के कप्तान (फोटो- PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
17 दिसंबर 2023 (Published: 14:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद फैन्स लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कहीं MI (Mumbai Indians) की जर्सी में आग लगाने की तस्वीर सामने आ रही है, तो कहीं फैन्स अपने फ्रैंचाइज को काफी बुरा-भला कह रहे हैं. खबर आने के बाद से लाखों फैन्स मुंबई इंडियंस का इंस्टाग्राम अकाउंट अनफॉलो कर चुके हैं. ऐसे में दिग्गज क्रिकेटर एबी डीविलियर्स (AB De villiers) ने भी हार्दिक को कप्तान बनाए जाने को लेकर अपनी राय रखी है.

एबी डी विलियर्स के मुताबिक, रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाए जाने के फैसले को कुछ लोगों ने पर्सनली ले लिया है. डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है,

“मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग इससे खुश हैं, तो बहुत सारे लोग इससे परेशान भी हैं. मैंने एक पोस्ट पढ़ी जिसमें लिखा गया था कि मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1 मिलियन फॉलोअर्स कम हो गए हैं. मुझे नहीं पता कि ये कितना सही है. लेकिन जाहिर तौर पर रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाए जाने को कुछ लोगों ने पर्सनली ले लिया है.”

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने से नाराज़ फैन्स के लिए नई उम्मीद?

डी विलियर्स ने आगे कहा कि रोहित ने अपने ऊपर से थोड़ा दबाव कम करने के लिए खुद ही कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया होगा. उन्होंने कहा,

“मुझे नहीं लगता कि रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाना मुंबई इंडियंस के लिए एक गलत कदम है. यह एक अच्छा फैसला है. रोहित ने पिछले कुछ सालों में शानदार सफलता हासिल की है, कई ट्रॉफियां जीती हैं. शायद इंडियन नेशनल टीम का कप्तान होने के कारण उन पर काफी दबाव भी होता है. अब शायद उनके लिए थोड़ा खुद पर से दबाव हटाने का मौका मिलेगा और भारतीय टीम के बारे में ज्यादा से ज्यादा सोचने का मौका मिलेगा. जिससे वो अपने खेल का ज्यादा से ज्यादा आनंद ले पाएंगे.”

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने 15 दिसंबर को हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने की घोषणा की थी. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार IPL की ट्रॉफी जीती है. वो 2013 में मुंबई के कप्तान बने थे और उन्होंने 10 सीजन तक टीम की कप्तानी की.

वहीं, हार्दिक पंड्या की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. हार्दिक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई की टीम ने धाकड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की कुर्बानी दी. ग्रीन को मुंबई ने 17.5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड किया था.

वीडियो: IND W vs ENG W: इंडिया ने इंग्लैंड को ऐसा हराया कि कई रिकॉर्ड्स टूट गए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement