'डीजे वाले बाबू' गाना नहीं चलाया इसलिए... जाफर-चोपड़ा ने पाकिस्तानी कोच की सही मौज ली!
मिकी के कॉमेंट्स पर पाकिस्तान से भी कड़े रिएक्शन आए हैं. वसीम अकरम और मोईन ख़ान ने भी मिकी के बयान पर सवाल खड़ा किया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मिकी ऑर्थर को सही ट्रोल किया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच ऑर्थर ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के बाद कहा था कि ये मैच किसी BCCI इवेंट की तरह था. इस पर आकाश चोपड़ा के साथ वसीम जाफ़र ने भी ऑर्थर पर मज़ेदार बात कही है.
पहले मिकी ने जो कहा, वो जान लीजिए. मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए ऑस्ट्रेलियन मिकी ने कहा,
‘ईमानदारी से कहूं तो ये किसी ICC इवेंट जैसा नहीं लग रहा था. यह एक द्विपक्षीय सीरीज़ के मैच की तरह लग रहा. ऐसा लग रहा कि जैसे ये BCCI का कोई इवेंट हो. मुझे आज रात माइक्रोफोन के ज़रिए आने वाली ’दिल-दिल पाकिस्तान' की आवाज नहीं सुनाई दी. इसका असर मैच पर भी रहा. लेकिन मैं इसे किसी बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करने जा रहा हूं.'
मिकी की इस बात पर जवाब देते हुए आकाश चोपड़ ने X पर पोस्ट किया,
'डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो... मतलब सही में? क्या हमने श्रीलंका को कंप्लेन करते हुए सुना, जब हैदराबाद की जनता 'पाकिस्तान जीतेगा' के नारे लगा रही थी? मैं सच में चौंक जाता, अगर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का डीजे एक बार भी 'दिल दिल पाकिस्तान' बजा देता.
'दिल दिल पाकिस्तान' जुनैद जमशेद के फेमस बैंड 'वाइटल साइन्स' का बनाया गया एक गाना है. ये गाना पाकिस्तान के मैच के दौरान अक्सर बजाया जाता है. वसीम जाफ़र ने भी आकाश चोपड़ा जैसे ही मिकी को ट्रोल कर दिया. लिखा,
'मैं समझने की कोशिश कर रहा था कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ़ घर पर क्यों हार गई. पर मिकी ऑर्थर का शुक्रिया. अब मैं उसकी वजह जान गया हूं. डीजे ने 'दिल दिल पाकिस्तान' नहीं बजाया, और ज्यादातर फै़न्स नीली जर्सी पहने हुए थे.'
मिकी के कॉमेंट्स पर पाकिस्तान से भी कड़े रिएक्शन आए हैं. वसीम अकरम और मोईन ख़ान ने भी मिकी के बयान पर सवाल खड़ा किया. बात मैच की करें, तो भारत ने पाकिस्तान को अहमदाबाद में खेले गए मैच में एकतरफा हराया. 155/2 से पाकिस्तानी टीम 191 पर ऑलआउट हो गई.
भारत के लिए पांच बॉलर्स ने दो-दो विकेट लिए. चेज़ करने उतरी टीम इंडिया के लिए कैप्टन रोहित शर्मा ने 63 बॉल में 86 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाकर मैच फिनिश किया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये भारत की लगातार तीसरी जीत थी. पाकिस्तान के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ़ 19 अक्टूबर को खेलना है. ये मैच पुणे में खेला जाएगा.
वीडियो: स्पोर्ट्स टॉप: KL राहुल के लिए वेंकटेश प्रसाद, आकाश चोपड़ा की लड़ाई का एजेंडा जानते हैं?