इस बार का IPL पिछले हर सीजन से अलग है. पिछले साल के मेगा ऑक्शन ने सारी टीमों को नया लुक दे दिया है. सबके अपने ठाठ हैं. साथ ही सबके पास अपने-अपने पावरहाउस प्लेयर हैं. कोई नया चेहरा बल्ले से आग उगल रहा है, तो कोई गेंद से बल्लेबाजों की नींद उड़ा रहा है. वहीं, पुराने शेर भी कहां पीछे रहने वाले हैं. हर टीम का दमखम देखते बनता है. तो चलिए, अपनी पसंदीदा टीम का हाल देख लीजिए. रनों का बादशाह कौन? बॉलिंग में कौन मार रहा बाज़ी? कैच का जादूगर कौन? सारी जानकारी सिर्फ दी लल्लनटॉप पर.
Advertisement
कोई प्लेयर नहीं मिला
Loading Footer...