The Lallantop
Advertisement

तारीख़: कहानी अरब आक्रमण से लड़ने वाले पहले भारतीय राजा की!

मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर हमला क्यों किया?

pic
कमल
10 मार्च 2023 (Published: 09:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहला पाकिस्तानी कौन था? लाजिम तौर पर हम कह सकते हैं. मुहम्मद सिंह जिन्ना. क्योंकि पाकिस्तान बनाया तो जिन्ना ने ही. लेकिन जिन्ना का अपना देश पाकिस्तान ऐसा नहीं मानता. 1997 में पाकिस्तान के बनने की 50 वीं वर्षगांठ पर एक छपी एक पत्रिका,

Fifty Years of Pakistan में लिखा था, “मुहम्मद बिन कासिम पहले पाकिस्तानी थे”.

अब सवाल ये कि ये मुहम्मद बिन कासिम कौन थे? लाहौर में महराजा रणजीत सिंह की मूर्ति लगाने के बाद सिंध प्रांत के कुछ सहाफियों ने राजा दाहिर को सिंध का हीरो करार देने की मांग शुरू कर दी. दरम ख़ान नाम के एक शख़्स ने फ़ेसबुक पर लिखा कि अब वक़्त आ गया है कि पाकिस्तान में बसने वाली तमाम क़ौमों के बच्चों को स्कूलों में सच बताया जाए और उन्हें अरब और मुग़ल इतिहास के बजाय अपना इतिहास पढ़ाया जाए.तो आज हम जानेंगे,
- क्या थी राजा दाहिर की कहानी. 
- मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर हमला क्यों किया?
- और क्यों राजा दाहिर को सिंध के कुछ लोग अपना हीरो मानते हैं. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Loading Footer...