इस बार ठगी का नया तरीका सामने आया मशहूर लॉजिस्टिक कंपनी FedEx के नाम पर. तरीकाऐसा कि जैसे कोई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हो. ठगी में FedEx से लेकर मुंबई पुलिस औरक्राइम ब्रांच के नाम का भी इस्तेमाल किया गया. इतना ही नहीं, बाकायदा कस्टमर केयरजैसा माहौल भी बनाया गया. ये सब हुआ है Geetika Rustagi नाम की महिला के साथ. देखिएवीडियो.