The Lallantop
Advertisement

साथी संग अकेले में वक्त बिताने के लिए व्हेल ने किया 1000 किलोमीटर का सफ़र

शोध करने वालों को पहले लगा कि शायद उनसे कोई गलती हुई है. लेकिन बाद में वो इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि व्हेल ने अपनी यात्रा में कई जगहों पर Humpback Whale की आबादी देखी. लेकिन अपने लिए उपयुक्त साथी की तलाश में वो सबसे लंबी दूरी तक गई.

Advertisement
Humpback Whales
पानी के भीतर हंपबैक व्हेल. (तस्वीर: Pexels)
pic
रवि सुमन
12 दिसंबर 2024 (Updated: 12 दिसंबर 2024, 15:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“और भी दुख हैं जमाने में मोहब्बत के सिवा, राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा.” फैज के इस शेर से उलट शायद इस व्हेल को कोई दूसरी राहत नजर नहीं आई. और नतीजा ये निकला कि साथी की तलाश में व्हेल ने तीन महासागर लांघ दिया. हंपबैक व्हेल (Humpback Whale), ब्लीन व्हेल की एक ऐसी प्रजाति है जो अपने मौसमी प्रवास के दौरान बहुत ही लंबी दूरी तय करती है.

बताया जाता है कि भोजन और सेक्स की तलाश में हंपबैक व्हेल हजारों मील की दूरी तय करते हैं. इतना ही नहीं इनके बारे में जानकार ये भी बताते हैं कि अपने संभोग के मौसम (Mating Season) में ये बहुत प्रतिस्पर्धी हो जाती हैं. और अपने साथी को रिझाने की खूब कोशिश करती हैं. मसलन कि आक्रामक तरीके से अपने पंखों को फड़फड़ाती हैं, गोल-गोल घूमती हैं और तेज आवाजें निकालती हैं. 

इसी हंपबैक व्हेल पर एक स्टडी किया गया है. इससे पता चला है कि एक नर हंपबैक व्हेल ने सेक्स की तलाश में कम से कम तीन महासागरों का सफर तय किया. लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, जानकार बता रहे हैं कि इस व्हेल की ये यात्रा इसकी प्रजाति की ओर से अब तक की सबसे लंबी यात्रा है. इस दूरी को कई जगहों पर ली गई तस्वीर के आधार पर तय किया गया है. इस रिसर्च से जुड़े लोगों ने कहा कि व्हेल ने अपनी यात्रा प्रशांत महासागर में कोलंबिया के तट से शुरू की. और हिंद महासागर में जांजीबार के तट पर समाप्त की. इस यात्रा की दूरी 8,106 मील यानी लगभग 13,046 किलोमीटर आंकी गई है.

ये भी पढ़ें: सौ साल बाद समुद्र में लौट आई ये व्हेल, पता है इंसानों को कितना फायदा होगा?

Humpback Whale
हंपबैक व्हेल की यात्रा कुछ ऐसी रही.

‘टेड चीजमैन’ भी इस शोध में शामिल थे. जो ऑस्ट्रेलिया के साउथर्न क्रॉस विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट के छात्र हैं. और हैप्पीव्हेल वेबसाइट के डायरेक्टर हैं. हैप्पीव्हेल, तस्वीरों का एक डेटाबेस है जहां शोध करने वालों ने पूरे सबूत दिए हैं. उन्होंने बताया कि व्हेल ने कोलंबिया तट से अटलांटिक महासागर की ओर तैरना शुरू किया होगा. व्हेल महासागर में उस जगह पर पहुंची जहां हंपबैक व्हेल की आबादी थी. 

चीजमैन ने लाइव साइंस को बताया कि उन्होंने एक रोमांचक खोज की है. पहली बार उनसे लगा कि शायद रिसर्च में कोई गलती हुई है. लेकिन बाद में वो इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि व्हेल ने अपनी यात्रा में कई जगहों पर हंपबैक व्हेल की आबादी देखी. लेकिन अपने लिए उपयुक्त साथी की तलाश में वो सबसे लंबी दूरी तक गई.

आमतौर पर ये ब्लीन व्हेल अपने प्रवास के दौरान ध्रुवों के पास ‘भोजन क्षेत्रों’ और उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के करीब ‘प्रजनन क्षेत्रों’ के बीच घूमते रहती हैं. आमतौर पर ये हर साल करीब 8 हजार किलोमीटर से अधिक तैरती हैं पर अन्य आबादियों के साथ घुममिल नहीं पाती हैं.

Poles and Tropics
सबसे बीच की लाल पट्टी में उष्णकटिबंधीय क्षेत्र. (तस्वीर: Wikimedia Commons)

रिसर्च करने वाले जानकारों ने कहा है कि ये शोध 2013 और 2022 के बीच ली गई तस्वीरों पर आधारित है. यौन रूप से परिपक्व नर को कोलंबिया के दो स्थानों पर और फिर पांच साल बाद जाजीबार चैनल में देखा गया. 

Happy Whales
हैप्पीव्हेल, व्हेल्स की पहचान कुछ इस तरह करता है.

जानकारों ने निष्कर्ष निकाला कि इतनी लंबी दूरी तय करने का प्रमुख उद्देश्य सेक्स हो सकता है. हालांकि, उन्होंने अन्य कारणों से भी इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा है कि इस यात्रा के अन्य कारण जलवायु परिवर्तन, हंपबैक व्हेल की आबादी का बढ़ना और भोजन की खोज भी हो सकते हैं.

ये इस तरह का पहला मामला नहीं है. विज्ञान ने ऐसी कई घटनाओं को रिकॉर्ड किया है. एक तीन पैरों वाले शेर और उसके भाई ने सेक्स की तलाश में मगरमच्छों और दरियाई घोड़ों से भरी नदी को पार करके रिकॉर्ड तोड़ तैराकी की थी. इस जोड़े को युगांडा के खतरनाक काजिंगा चैनल को पार करते हुए छह बार देखा गया था.

वीडियो: मास्टर क्लास: क्या है व्हेल की उल्टी क्या? करोड़ों की ये उल्टी जेल पहुंचा सकती है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement