AQI 300 पार; 'जहरीली' हवा से बचने के लिए किस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं आप, पहले N95 का मतलब जान लीजिए
Diwali के आने से पहले ही दिल्ली में AQI आए दिन 300 के पार जा रहा है. ये भी बता दें कि PM 2.5 यानी प्रदूषित हवा में मौजूद बेहद महीन कणों में क्लोरीन, लेड जैसे तत्व भी हो सकते हैं. जो सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में सुविधा के लिए हमें जानना चाहिए कि कपड़े वाले मास्क और N95 में क्या फर्क है?
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: सेहतः ज़हरीली हवा से ज़िंदगी के कितने साल कम हो रहे?