लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहलासेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे खून साफ़ करने का आसान तरीका क्या है? दूसरासेग्मेंट, तन की बात. PCOS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम क्या है? और तीसरासेग्मेंट, खुराक. यानी एक झकास सी हेल्थ टिप. ब्रोकली में मौजूद कैल्शियम औरविटामिन-सी मेटाबॉलिज्म बूस्ट करके शरीर के फैट को बर्न करने में मदद करते हैंदेखिए वीडियो.