मेनोपॉज़ यानी पीरियड्स बंद होने के बाद महिलाओं को शरीर के अलग-अलग हिस्सों मेंदर्द होता है. खासकर जोड़ों में. उनकी हड्डियां कमज़ोर पड़ने लगती हैं. दिक्कत बढ़जाए तो हड्डियों में खोखलापन आने लगता है. ऐसे में सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर सेजानेंगे कि महिलाओं को मेनोपॉज़ के बाद हड्डियों से जुड़ी क्या समस्याएं आती हैं?इसके पीछे क्या कारण हैं? और, इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाए? साथ ही दो चीज़ेंऔर जानेंगे. पहला, खुलकर हंसने पर शरीर में क्या होता है? दूसरा, फैटी लिवर के लिएक्या खाएं, क्या नहीं? वीडियो देखें.