12 मई को वर्ल्ड नर्सिंग डे था. नर्स शब्द सुनते ही, हमारे दिमाग में तस्वीर आती हैशहरी अस्पतालों की नर्सों की. लेकिन भारत गांवों का देश है. और दो लोग हैं, जो भारतके गांव-कस्बों में नर्सिंग का काम संभाल रही हैं – आशा वर्कर्स और एएनएम वर्कर्स.दी लल्लनटॉप ने नर्सिंग डे के मौके पर इनसे बात की और जाना कि वो कैसे काम करतीहैं. काम के दौरान उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.