कुछ रिश्ते हमारे लिए अच्छे नहीं होते. वे हमारी जिंदगी को बेहतर बनाने के बजायनुकसान पहुंचाते हैं. हमें हमेशा ऐसे लोगों से दूर रहने के लिए कहा जाता है जोरिश्तों में दिक्कत पैदा करते हैं. लेकिन वास्तव में वो क्या संकेत होते हैं जोरिश्तों को दिक्कत में ला सकते हैं और जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए. हमने लल्लनटॉपअड्डा में लोगों से बात की और यह समझने की कोशिश की कि वे किसी भी रिश्ते मेंचेतावनी के संकेत के रूप में क्या मानते हैं? देखें लल्लनटॉप अड्डा में लोगों सेबात-चीत के साथ माइक के लाल का ये वीडियो.