शरीर को बीमारियों और इन्फेक्शन से बचाने का काम करते हैं वाइट ब्लड सेल्स यानीWBC. ये शरीर के सैनिक हैं. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि WBC काक्या काम होता है? ये कम या ज़्यादा क्यों हो जाते हैं? कम होने पर किस तरह के लक्षणसामने आते हैं? किस टेस्ट से पता चलता है आपके शरीर में इनकी कमी है और इन्हेंबढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? वीडियो देखें.