भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार एक महिला रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और मुख्यकार्यकारी अधिकारी बनी हैं. इनका नाम है जया वर्मा सिन्हा . रेल मंत्रालय ने ट्वीटकर इसकी जानकारी दी. भारत में रेलवे की शुरुआत को 166 साल हो चुके हैं. रेलवे बोर्डकी बात की जाए तो इसकी स्थापना 1905 में हुई थी. अब 118 साल बाद कोई महिला इसकेशीर्ष पद तक पहुंची हैं. रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष बनने से पहले जया वर्मा सिन्हाऑपरेशन्स एंड बिज़नेस डेवलप्मेंट विभाग की सदस्य थीं. बालासोर में हुई ट्रेनदुर्घटना के बाद स्थिति को संभालने में भी उनका योगदान था. इस दुर्घटना में 291लोगों की मौत हुई थी. देखें वीडियो.